Home » Blogs » Nepal Protest: नेपाल में भड़की हिंसा, पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनाल की पत्नी को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत

Nepal Protest: नेपाल में भड़की हिंसा, पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनाल की पत्नी को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत

Nepal Protest: नेपाल में जारी प्रदर्शनों के बीच एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनाल के घर पर हमला बोलते हुए आग लगा दी। इस आगजनी में खनाल की पत्नी राज्यलक्ष्मी चित्रकार बुरी तरह से जल गईं। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

इलाज के दौरान नहीं बच सकीं

पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, राज्यलक्ष्मी चित्रकार को पहले छावनी स्थित नेपाली सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी रही। बाद में उन्हें कीर्तिपुर बर्न अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए। इस घटना से हताहतों की संख्या और बढ़ गई है।

सेना ने बचाया पूर्व PM को

सीपीएन (यूनिफाइड सोशलिस्ट) के नेता नरेश शाही ने बताया कि जब प्रदर्शनकारियों ने घर को आग के हवाले किया, उस समय खनाल अपनी पत्नी और बेटे निर्भीक खनाल के साथ मौजूद थे। आग की लपटों से घिरी स्थिति में राज्यलक्ष्मी गंभीर रूप से झुलस गईं। वहीं, नेपाली सेना की मदद से झालानाथ खनाल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

कौन हैं झालानाथ खनाल?

झालानाथ खनाल नेपाल के 35वें प्रधानमंत्री रह चुके हैं। उन्होंने फरवरी 2011 से अगस्त 2011 तक इस पद की जिम्मेदारी निभाई। वह नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी के चेयरमैन भी रह चुके हैं और सीपीएन की संविधान सभा संसदीय दल के नेता के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।

हिंसा से बढ़ी चिंता

जेन-जेड प्रदर्शनों की शुरुआत सोमवार से हुई थी, लेकिन अब हालात बेहद हिंसक हो गए हैं। इस हमले को लेकर अधिकारियों की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इस घटना ने नेपाल में बढ़ती हिंसा और अराजकता को और गहरा कर दिया है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top