The Conjuring Last Rites Box Office Day 3: हॉलीवुड की पॉपुलर हॉरर फ्रेंचाइज़ी की नई फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ भारत में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। 5 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की और ओपनिंग वीकेंड में ही कई बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया।
विषयसूची
पहले तीन दिन का कलेक्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के पहले दिन (शुक्रवार) फिल्म ने 17.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन (शनिवार) भी इसी आंकड़े को बरकरार रखते हुए 17.5 करोड़ कमाए। तीसरे दिन (रविवार) इसके कलेक्शन में हल्की गिरावट आई, लेकिन फिर भी फिल्म ने 15.5 करोड़ की कमाई की।
इस तरह ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ ने तीन दिनों में कुल 50.50 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
वर्जन वाइज कमाई
सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म के अंग्रेजी वर्जन ने लगभग 27.55 करोड़ रुपये कमाए। हिंदी डब वर्जन ने करीब 18.73 करोड़ की कमाई की, जबकि तमिल और तेलुगु वर्जन से लगभग 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ।
भारत में हॉरर फिल्मों का रिकॉर्ड
‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ अब भारत की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड हॉरर फिल्म बन चुकी है। यह सिर्फ ‘द कॉन्ज्यूरिंग 2’ (61.80 करोड़ रुपये) और ‘फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स’ (62.12 करोड़ रुपये) से पीछे है। खास बात यह है कि फिल्म ने यह मुकाम अपने ओपनिंग वीकेंड में ही हासिल कर लिया है।
‘बागी 4’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ को पछाड़ा
टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ ने तीन दिनों में 31.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ सिर्फ 6.65 करोड़ रुपये ही कमा सकी। वहीं रोमांटिक ड्रामा ‘परम सुंदरी’ ने दस दिनों में 46 करोड़ की कमाई की थी, जिसे ‘लास्ट राइट्स’ ने मात्र तीन दिनों में पार कर लिया।
ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर धमाल
दुनियाभर में भी फिल्म का जलवा देखने को मिला। ‘लास्ट राइट्स’ ने ग्लोबल स्तर पर $187 मिलियन (करीब 1550 करोड़ रुपये) की रिकॉर्ड ओपनिंग की। अमेरिका में इसने $83 मिलियन कमाए, जिसमें शुक्रवार का $34.5 मिलियन और गुरुवार के प्रीव्यू का $8.5 मिलियन शामिल है।
यह फ्रेंचाइज़ी के इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग है और अब तक की तीसरी सबसे बड़ी हॉरर ओपनिंग भी। इंटरनेशनल मार्केट्स में फिल्म ने $50 मिलियन के अनुमान के मुकाबले $104 मिलियन की कमाई कर सबको चौंका दिया।
फिल्म ने अपने $55 मिलियन के बजट को पहले ही वीकेंड में रिकवर कर लिया है और हॉरर जॉनर की कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!


