PM Modi Punjab Visit: पंजाब में बाढ़ की वजह से हालात बिगड़े हुए हैं और आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब के गुरदासपुर का दौरा करेंगे। वह यहां बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनेंगे और राहत व्यवस्था का जायजा लेंगे।
विषयसूची
बाढ़ पीड़ितों से सीधी मुलाकात करेंगे पीएम
पंजाब बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 9 सितंबर को गुरदासपुर आ रहे हैं। पार्टी की ओर से कहा गया कि पीएम मोदी बाढ़ प्रभावित भाई-बहनों और किसानों से सीधे संवाद करेंगे और उनका दुख साझा करेंगे। केंद्र सरकार पीड़ितों की हर संभव मदद करेगी और इस कठिन समय में पंजाब के साथ मजबूती से खड़ी है।
इन राज्यों में बाढ़ का सबसे ज्यादा असर
पंजाब के अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड भी इस बार बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी इन राज्यों का भी दौरा कर सकते हैं और वहां के हालात का प्रत्यक्ष आकलन करेंगे। कई राज्य सरकारों ने केंद्र से आपदा राहत और वित्तीय सहायता की मांग भी की है।
शिवराज सिंह चौहान ने किया दौरा
इससे पहले केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब के अमृतसर जिले का दौरा किया था। उन्होंने कहा कि बाढ़ से उत्पन्न हालात का आकलन करने के लिए दो केंद्रीय दल पंजाब पहुंच चुके हैं। ये दल प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपेंगे। चौहान ने यह भी कहा कि पंजाबी हमेशा से देश और मानवता की सेवा में अग्रणी रहे हैं।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

