मुंबई। इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर दो अलग अंदाज की फिल्में टकराने जा रही हैं। टाइगर श्रॉफ की धमाकेदार एक्शन फिल्म ‘बागी 4’ और विवेक अग्निहोत्री की ऐतिहासिक-संवेदनशील ड्रामा ‘द बंगाल फाइल्स’ सीधे आमने-सामने रिलीज होंगी। जहां ‘बागी 4’ एक बड़े दर्शक वर्ग के लिए मसालेदार मनोरंजन लेकर आई है, वहीं ‘द बंगाल फाइल्स’ सोचने पर मजबूर करने वाली गंभीर कहानी प्रस्तुत करती है।
ट्रेड एक्सपर्ट्स की राय
प्रसिद्ध ट्रेड विश्लेषक तरण आदर्श का कहना है कि शुरुआती रुझानों को देखकर लगता है कि ‘बागी 4’ की एडवांस बुकिंग और दर्शकों की दिलचस्पी ‘द बंगाल फाइल्स’ से कहीं अधिक है। उन्होंने कहा कि दोनों फिल्मों की तुलना करना सही नहीं है क्योंकि उनकी शैली और उद्देश्य अलग हैं। बागी 4 बड़े स्तर पर रिलीज हो रही है, जबकि द बंगाल फाइल्स सीमित स्क्रीन पर दिखाई जाएगी।
क्या दोनों फिल्में साथ चल सकती हैं?
विशेषज्ञों के अनुसार ‘बागी 4’ मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन दोनों जगह अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। वहीं ‘द बंगाल फाइल्स’ धीरे-धीरे अपने लक्षित दर्शकों के बीच पकड़ बना सकती है। फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर दबदबा टाइगर की फिल्म का नजर आ रहा है, लेकिन अंतिम निर्णय दर्शकों की प्रतिक्रिया और वर्ड-ऑफ-माउथ पर निर्भर करेगा।
बागी 4 एडवांस बुकिंग और ओपनिंग अनुमान
टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ ने रिलीज से पहले ही 4.84 करोड़ रुपये की एडवांस कमाई कर ली है। ब्लॉक सीट्स को जोड़कर कुल कमाई 7.67 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। महामारी के बाद यह टाइगर की फिल्मों में सबसे मजबूत शुरुआत मानी जा रही है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा टिकट बुकिंग देखी गई है। फिल्म को इसके हिंसक और एक्शन सीन्स के चलते ‘A’ सर्टिफिकेट मिला है।
ट्रेड एक्सपर्ट अक्षय राठी के अनुसार, पहले दिन बागी 4 की कमाई कम से कम 8-9 करोड़ रुपये होने की संभावना है। अगर दर्शकों की प्रतिक्रिया अच्छी रही, तो यह आंकड़ा 9-11 करोड़ रुपये तक भी पहुंच सकता है। ईद-ए-मिलाद की छुट्टी के कारण फिल्म को अतिरिक्त दर्शक मिल सकते हैं।
द बंगाल फाइल्स की शुरुआती स्थिति
‘द बंगाल फाइल्स’ की एडवांस बुकिंग धीमी नजर आ रही है। फिल्म ने रिलीज से एक दिन पहले केवल 49.34 लाख रुपये की कमाई की है। ब्लॉक सीट्स के साथ यह आंकड़ा 1.05 करोड़ रुपये है। पहले दिन फिल्म की कमाई 1 करोड़ रुपये के आसपास रहने की संभावना है। इस फिल्म में स्टार फैक्टर सीमित है, लेकिन पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती जैसी प्रतिभाओं की मौजूदगी इसे दर्शकों के बीच खड़ा कर सकती है।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

