Home » Blogs » मेरठ हत्याकांड: जेल में प्रेग्नेंट मुस्कान की ख्वाहिश, चाहती हैं भगवान कृष्ण जैसा बच्चा

मेरठ हत्याकांड: जेल में प्रेग्नेंट मुस्कान की ख्वाहिश, चाहती हैं भगवान कृष्ण जैसा बच्चा

मेरठ। सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान, जो अपने प्रेमी साहिल के साथ जेल में बंद है, साढ़े पांच महीने की गर्भवती हैं। जेल में रहकर भी मुस्कान ने अपनी साथी कैदियों से कहा है कि वह चाहती हैं कि उसका बच्चा भगवान कृष्ण जैसा हो। मेरठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने मुस्कान की ख्वाहिश, उसकी जमानत की मांग और नशे की लत से मुक्त होने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

जेल में प्रेग्नेंसी की देखभाल

जेल अधीक्षक के अनुसार, गर्भवती महिलाओं की देखभाल के लिए जेल में एक विशेष एसओपी फॉलो की जाती है। इसके तहत जेल के डॉक्टर और बाहरी गायनोकोलॉजिस्ट हर 15 दिन में मुस्कान का चेकअप करते हैं। जरूरत पड़ने पर उन्हें जिला महिला अस्पताल भेजा जाता है। प्रेग्नेंसी सामान्य है और जेल प्रशासन उनके लिए फल, दूध जैसी डाइट और आवश्यक दवाइयां मुहैया करा रहा है।

नशे की लत से मुक्ति

मुस्कान और साहिल दोनों पहले नशे के आदी थे। जेल में उन्हें नशा मुक्ति केंद्र में इलाज दिया गया, साथ ही ड्रग डी-एडिक्शन दवाइयां और काउंसलर की मदद भी मिली। जेल अधीक्षक ने बताया कि अब दोनों की नशे की लत पूरी तरह खत्म हो गई है। साहिल बागवानी जैसे काम कर रहे हैं, जबकि मुस्कान को गर्भवती होने के कारण कोई कार्य नहीं कराया जा रहा।

जमानत की ख्वाहिश

मुस्कान और साहिल दोनों ही जमानत चाहते हैं। साहिल के लिए वकील उनके घर वालों ने नियुक्त किया था, जबकि मुस्कान के पास कोई वकील नहीं था। उनकी जमानत पहले खारिज हो चुकी है। अब हाई कोर्ट में प्रोबोनो लीगल सर्विस के माध्यम से अपील की गई है। मुस्कान की तरफ से कहा गया है कि प्रेग्नेंसी के कारण उन्हें डिलीवरी तक और बच्चे की देखभाल के दौरान जमानत दी जाए। हाई कोर्ट का आदेश इस मामले में अंतिम माना जाएगा।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top