Home » Blogs » Talcher Breaking News: तेज रफ्तार कार ने मचाया कहर, 15 घायल, खौफनाक तस्वीर

Talcher Breaking News: तेज रफ्तार कार ने मचाया कहर, 15 घायल, खौफनाक तस्वीर

ओडिशा के तालचेर शहर से दिल दहला देने वाली सड़क हादसे की खबर आई है। एक तेज रफ्तार सफेद कार ने सड़क पर मौजूद लोगों को टक्कर मार दी, जिससे 15 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पास के तालचेर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना शर्मा चौक से आईटीआई चौक की ओर जाने वाली सड़क पर हुई।

सीसीटीवी में दिखा खौफनाक मंजर
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग सड़क पार कर रहे थे, तभी पीछे से आई सफेद कार ने उन्हें टक्कर मार दी। स्कूटी सवार दो युवक कार की बोनट पर जा बैठे और कार उन्हें घसीटती हुई दूर तक ले गई। फुटेज में यह भी नजर आया कि कार इससे पहले भी कई लोगों को टक्कर मार चुकी थी।

ड्राइवर फरार, बाद में पकड़ा गया
हादसे के बाद पुलिस ने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर फरार हो गया। कुछ समय बाद पुलिस ने उसे बघुआ पुल इलाके से पकड़ लिया और कार जब्त कर ली। हादसे में घायल सभी 15 लोगों का इलाज तालचेर सरकारी अस्पताल में चल रहा है। कई घायलों की स्थिति गंभीर है। तालचेर पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top