Home » Blogs » सलमान खान और खान परिवार ने मनाया गणपति विसर्जन, ढोल-नगाड़ों पर जमकर नाचे

सलमान खान और खान परिवार ने मनाया गणपति विसर्जन, ढोल-नगाड़ों पर जमकर नाचे

मुंबई: गणेश चतुर्थी 2025 की धूम इस साल भी देखने को मिली। हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड और टीवी सितारे अपने घरों में गणपति बप्पा का स्वागत करने में व्यस्त रहे। अब बप्पा को विदा करने का समय आया और इसका शानदार नजारा अर्पिता खान के घर पर देखने को मिला।

खान परिवार की धूमधाम

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में सलमान खान को ढोल और नगाड़ों की ताल पर अपने भांजे-भांजियों के साथ नाचते देखा जा सकता है। अर्पिता खान लाल रंग के सूट में उनके साथ डांस करती नजर आईं। सलमान अपने भांजों-भांजियों के साथ मस्ती करते हुए वीडियो में पूरी ऊर्जा के साथ दिखाई दे रहे हैं।

खास मेहमान

इस मौके पर सोनाक्षी सिन्हा भी अपने पति जहीर इकबाल के साथ गणपति विसर्जन में शामिल हुईं। वीडियो में जहीर इकबाल ग्रीन कलर के कुर्ते में और सोनाक्षी वाइट कलर के सूट में नजर आईं।

फैंस की प्रतिक्रिया

फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में “गणपति बप्पा मोरया” लिखकर अपनी खुशी जता रहे हैं। साथ ही सलमान खान को क्यूट कहते हुए उनके डांस की तारीफ कर रहे हैं।

वर्कफ्रंट

सलमान खान इस समय बिग बॉस 19 को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। फिल्मों की बात करें तो सिकंदर के बाद सलमान जल्द ही “बैटल ऑफ गलवान” में दिखाई देंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top