Home » Blogs » पूर्व मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड, पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि “प्रधानमंत्री की डिग्री से ध्यान हटाने के लिए ED ने डाली रेड

पूर्व मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड, पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि “प्रधानमंत्री की डिग्री से ध्यान हटाने के लिए ED ने डाली रेड

ED raids AAP leader ,प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के आवास पर छापेमारी की है । यह कार्रवाई दिल्ली में अस्पताल निर्माण परियोजना में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में की गई। सूत्रों के अनुसार, ED ने इस मामले में दिल्ली-एनसीआर में कुल लगभग एक दर्जन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की । इनमें सौरभ भारद्वाज का घर, परियोजना से जुड़े ठेकेदारों, बिचौलियों और सरकारी अधिकारियों के आवास व दफ्तर शामिल हैं । सौरभ भारद्वाज पर आरोप है कि टेंडर प्रक्रिया में हेरफेर कर करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया और सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े सबूत जुटाने के लिए यह छापेमारी की गई।

पूरा केस झूठा और राजनीतिक साजिश: मनीष सिसोदिया

उल्लेखनीय है कि 26 जून को उपराज्यपाल (LG) के निर्देश पर भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) ने अस्पताल निर्माण में अनियमितताओं को लेकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्रियों, निजी ठेकेदारों और अज्ञात सरकारी अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की थी। इस बीच, EDकी छापेमारी पर आम आदमी पार्टी का भी बयान सामने आया है। पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री से ध्यान हटाने के लिए सौरभ भारद्वाज के घर ED ने रेड डाली गई। जिस समय का यह मामला है, उस वक्त सौरभ मंत्री भी नहीं थे। पूरा केस झूठा और राजनीतिक साजिश है।”

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top