Lathicharge on students, दिल्ली के रामलीला मैदान में SSC परीक्षा में गड़बड़ियों के विरोध में धरना दे रहे छात्रों पर दिल्ली पुलिस के लाठीचार्ज को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने केंद्र सरकार को जमकर लताड़ा है । पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज, वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और नेता प्रतिपक्ष आतिशी सहित अन्य नेताओं ने पुलिस कार्रवाई के वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए और इसे सरकार की तानाशाही बताया। AAP ने छात्रों के समर्थन में खड़े होने और हर संभव मदद का भरोसा दिया। केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पूर्व में ट्वीटर पर लाठीचार्ज को लेकर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सचिन गुप्ता की एक वीडियों टैग की है
बीजेपी की तानाशाही और गुंडागर्दी देखिए…
SSC परीक्षा की गड़बड़ियों को लेकर ये छात्र महीनों से इंसाफ़ की लड़ाई लड़ रहे थे। उनकी आवाज़ सुनने की बजाय रात के अंधेरे में उन पर लाठियाँ बरसा दी गईं। सोचिए… जिन हाथों में कल किताबें होनी चाहिए थीं, आज उन पर चोटों के निशान हैं। मीडिया… https://t.co/F3oLAkY4QP
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 25, 2025
विषयसूची
केजरीवाल बोले
SSC परीक्षा में गड़बड़ियों के खिलाफ महीनों से लड़ रहे छात्रों की आवाज़ को दबाने के लिए रात के अंधेरे में उन पर लाठीचार्ज किया गया । उन्होंने कहा, “जिन हाथों में कल किताबें होनी चाहिए थीं, आज उन पर चोटें हैं। मीडिया को भी खबर कवर करने से रोका गया । देश में खुले आम गुंडागर्दी हो रही है । सवाल पूछने वालों पर लाठीचार्ज कर उनकी आवाज़ दबाई जा रही है ।”
नीट से लेकर SSC तक धांधली के आरोप
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कई हफ्तों से SSC छात्र और उनके शिक्षक अपनी आवाज़ उठा रहे हैं। रामलीला मैदान में छात्र और शिक्षक शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, जिनमें लड़कियां, युवा और शिक्षक शामिल थे। लेकिन दिल्ली पुलिस ने पहले टेंट की लाइट काट दी, फिर सादे कपड़ों में छात्रों पर बेरहमी से हमला किया। भारद्वाज ने कहा कि वीडियो रिकॉर्ड करने के बावजूद छात्रों पर पुलिस की बर्बरता हुई। उन्होंने कहा कि बच्चे 12 साल स्कूल पढ़ते हैं, फिर NEET और SSC जैसी परीक्षाओं में मेहनत करते हैं, लेकिन बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है। मेहनती छात्र घर बैठे रह जाते हैं, जबकि पैसे देकर सांठगांठ करने वाले अफसर बन जाते हैं।
मनीष सिसोदिया और आतिशी की प्रतिक्रिया
AAP के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि छात्रों और शिक्षकों पर बेरहमी से लाठीचार्ज किया गया। रोज़गार देने में पीछे रहने वाली मोदी सरकार युवाओं पर लाठी चलाने में नंबर 1 है। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि दिल्ली में सवाल पूछने वाले युवाओं को सुनने की बजाय पुलिस ने घसीट-घसीट कर पीटा। यह बताता है कि देश में लोकतंत्र की जगह दमन-तंत्र चल रहा है।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

