Home » Blogs » उपराष्ट्रपति पद के नामांकन में हल्का-फुल्का अंदाज़: पीएम मोदी की टिप्पणी ने बदला माहौल

उपराष्ट्रपति पद के नामांकन में हल्का-फुल्का अंदाज़: पीएम मोदी की टिप्पणी ने बदला माहौल

दिल्ली: महाराष्ट्र के राज्यपाल और एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने बुधवार को संसद भवन में नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत एनडीए के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। नामांकन प्रक्रिया के बीच पीएम मोदी ने अपने मजाकिया अंदाज़ से गंभीर माहौल को हल्का कर दिया।

पीएम मोदी की मुस्कान ने बनाया सहज माहौल

राज्यसभा सचिवालय में जैसे ही पीएम मोदी नामांकन कक्ष में पहुंचे, उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “माहौल गंभीर बना के रखा है।” उनकी यह टिप्पणी सुनकर वहां मौजूद नेताओं के चेहरे खिल उठे और तनाव भरा माहौल एकदम सहज हो गया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।

नामांकन के दौरान वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी

प्रधानमंत्री मोदी ने राधाकृष्णन और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर नामांकन पत्र राज्यसभा महासचिव पी. सी. मोदी को सौंपा। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और जेडीयू के नेता राजीव रंजन सिंह प्रमुख प्रस्तावक बने।

एनडीए की मजबूत स्थिति

उपराष्ट्रपति चुनाव अगले महीने की शुरुआत में होने वाले हैं। कुल 782 सांसद वोट डालेंगे और जीत के लिए 392 मतों की आवश्यकता होगी। एनडीए के पास पहले से ही 423 सांसदों का समर्थन है, जिससे राधाकृष्णन की जीत लगभग तय मानी जा रही है।

नेताओं की एकजुट उपस्थिति

नामांकन के दौरान भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भूपेंद्र यादव सहित सहयोगी दलों के कई नेता मौजूद रहे। इनमें एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान, जेडीएस के एच.डी. कुमारस्वामी, आरएलडी के जयंत चौधरी और टीडीपी के लवु श्रीकृष्ण देवेरायुलु शामिल थे। इसे राजनीतिक हलकों में एनडीए की एकजुटता का प्रदर्शन माना जा रहा है।

राधाकृष्णन की रणनीति

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सी.पी. राधाकृष्णन ने पहले ही सांसदों से समर्थन जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मानसून सत्र के बाद वे बड़े पैमाने पर संपर्क अभियान चलाने की तैयारी में हैं।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top