Home » Blogs » हरियाणा : CCTV कैमरे को लेकर बवाल, दंपती की सड़क पर पिटाई, सोने की अंगूठी लूटकर आरोपी फरार

हरियाणा : CCTV कैमरे को लेकर बवाल, दंपती की सड़क पर पिटाई, सोने की अंगूठी लूटकर आरोपी फरार

पानीपत. हरियाणा के पानीपत जिले के गांव रिसालू में सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। इस विवाद ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि आरोपियों ने पति-पत्नी को घर से बाहर घसीटकर सड़क पर बेरहमी से पीटा और महिला की सोने की अंगूठी भी लूट ली। पूरा मामला पहले से चल रहे जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।

घटना कैसे हुई

पीड़िता मनीषा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17 अगस्त की सुबह वह और उसका पति जगमोहन घर पर मौजूद थे। उसी दौरान उनके घर पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम चल रहा था। तभी कुछ लोग वहां पहुंचे और गालियां देने लगे। उन्होंने कैमरे तोड़ने की धमकी भी दी।

सड़क पर घसीटकर पिटाई

मनीषा के अनुसार, जब उसने और उसके पति ने समझाने की कोशिश की तो आरोपियों ने दोनों को पकड़कर गली में घसीट दिया। इसके बाद अमन, गौरव, संतराम, बिमला और पुष्पेंद्र समेत अन्य ने लाठी-डंडों और लात-घूंसों से हमला कर दिया। यह पूरी घटना आसपास लगे एक कैमरे में कैद हो गई।

अंगूठी भी छीनी

हमले के दौरान मनीषा के हाथ में पहनी सोने की अंगूठी को भी जबरदस्ती उतार लिया गया। मनीषा का कहना है कि उसके पति के पिता की मौत हो चुकी है और जमीन के अकेले वारिस उसके पति ही हैं। इसी जमीन को लेकर उसके ससुराल पक्ष के अन्य लोग विवाद कर रहे हैं।

धमकियों से दहशत

मनीषा ने आरोप लगाया कि आरोपी लगातार उन्हें और उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी देते हैं। यहां तक कि उसके साथ दुष्कर्म करने की धमकी भी दी गई है। उसने आशंका जताई कि परिवार की सुरक्षा को गंभीर खतरा है।

पुलिस ने दर्ज किया केस

पीड़िता की शिकायत पर थाना सेक्टर-29 पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top