Home » Blogs » शिक्षिका मनीषा मौत मामला: अब CBI करेगी जांच, तीसरा पोस्टमार्टम दिल्ली AIIMS में होगा

शिक्षिका मनीषा मौत मामला: अब CBI करेगी जांच, तीसरा पोस्टमार्टम दिल्ली AIIMS में होगा

हरियाणा को झकझोर देने वाले शिक्षिका मनीषा मौत मामले की जांच अब CBI को सौंपी गई है। राज्य सरकार ने पीड़ित परिवार और ग्रामीणों की मांग मानते हुए मामले की CBI जांच और दिल्ली AIIMS में तीसरा पोस्टमार्टम कराने की मंजूरी दे दी है। बुधवार सुबह मनीषा का शव सैंपलिंग के लिए दिल्ली AIIMS ले जाया गया। अब एम्स की रिपोर्ट से ही यह तय होगा कि मनीषा की मौत हत्या थी या आत्महत्या

अब तक की जांच और विवाद

पहली बार पोस्टमार्टम भिवानी के जिला नागरिक अस्पताल में हुआ था, जिसके आधार पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर SIT का गठन किया गया । परिवार और ग्रामीण इस पोस्टमार्टम  से संतुष्ट नहीं  थे जिसके कारण दूसरी बार रोहतक PGI में पोस्टमार्टम हुआ। दूसरी रिपोर्ट में मौत का कारण जहरीला पदार्थ (कीटनाशक) सेवन बताया गया, साथ ही यह शव को कुत्तों व जंगली जानवरों द्वारा नोचना बताया गया । इस रिपोर्ट के बाद ग्रामीणों और परिजनों  का गुस्सा और बढ़ गया । ग्रामीणों ने आंदोलन को और आंदोलन तेज कर दिया है ।

ग्रामीणों का विरोध और धरना

ढाणी लक्ष्मण गांव में बीते कई दिनों से अनिश्चितकालीन धरना जारी है। ग्रामीण प्रशासन पर हत्या की जांच दबाने का आरोप लगा रहे हैं। मंगलवार को पंचायत ने पक्का मोर्चा (बेमियादी धरना) शुरू करने का ऐलान किया और गांव की ओर आने वाले रास्तों को पेड़ व पत्थर डालकर बंद कर दिया। ग्रामीणों ने मनीषा के शव को अंतिम संस्कार के लिए लेने से भी इंकार कर दिया था।

आंदोलन और प्रशासनिक कदम

आंदोलन के दौरान कई किसान नेताओं सहित गुरनाम सिंह चढ़ूनी भी ग्रामीणों के समर्थन में पहुंचे। मामले ने राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर फिर जोर पकड़ लिया। स्थिति को देखते हुए सरकार ने CBI जांच और दिल्ली एम्स में पोस्टमार्टम की मांग मान ली। भिवानी और चरखी दादरी में इंटरनेट सेवाएं व SMS 21 अगस्त तक बंद कर दिए गए। स्थानीय स्कूल को सुरक्षा कारणों से अगले आदेश तक बंद कर दिया गया। इसके अलावा, अन्य जिलों से भी पुलिस बल भिवानी में तैनात किया गया है। पानीपत से भी भिवानी के लिए 108 पुलिसकर्मियों की एक कंपनी पहुंची है। दूसरी ओर मामले में प्रदेश में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। कैथल में लोगों ने रोड जाम किया।

मामला कैसे शुरू हुआ?

मनीषा (18) भिवानी जिले के ढाणी लक्ष्मण गांव की रहने वाली थी। वह पास के सिंघानी गांव के एक प्ले स्कूल में शिक्षिका थी। 11 अगस्त को स्कूल गई थी लेकिन घर नहीं लौटी। 13 अगस्त को उसका शव सिंघानी गांव के खेतों में संदिग्ध हालात में मिला।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top