नई दिल्ली। वोटर वेरिफिकेशन और कथित वोट चोरी के मुद्दे पर विपक्ष अब मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंडिया ब्लॉक की बैठक में इस पर चर्चा की और प्रस्ताव भी रखा। हालांकि, अभी तक इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। इधर, संसद में भी विपक्ष का विरोध जारी है। सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों ने वोटर वेरिफिकेशन को लेकर काफी हंगामा किया। संसद में जमकर नारेबाजी हुई। सांसदों ने “वोट चोर गद्दी छोड़ो” और “वी वॉन्ट जस्टिस” जैसे नारे लगाए।
पार्टी लोकतांत्रिक तरीकों से लड़ने के लिए तैयार :कांग्रेस
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि पार्टी लोकतांत्रिक तरीकों से लड़ने के लिए तैयार है और जरूरत पड़ने पर महाभियोग प्रस्ताव भी लाया जा सकता है,(Opposition can bring impeachment)। लेकिन फिलहाल औपचारिक स्तर पर इस पर कोई ठोस चर्चा नहीं हुई है। पिछले कई दिनों से कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा चुनाव आयोग पर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। राहुल गांधी ने हाल ही में इस मुद्दे पर एक विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया था, जिसके बाद विवाद और तेज हो गया। इन आरोपों पर जवाब देते हुए चुनाव आयोग ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब दिया साथ ही विपक्ष को चेताया था कि उनके कंधे पर बंदूक रखकर राजनीति न करें।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!


