Home » Blogs » एल्विश यादव के गुरुग्राम वाले घर पर फायरिंग, 3 बाइक सवार बदमाशों ने किए 25 से 30 राउंड फायर

एल्विश यादव के गुरुग्राम वाले घर पर फायरिंग, 3 बाइक सवार बदमाशों ने किए 25 से 30 राउंड फायर

गुरुग्राम में मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव के घर पर तड़के सुबह फायरिंग की घटना सामने आई। बताया जा रहा है कि तीन बाइक सवार बदमाशों ने उनके सेक्टर 56 स्थित घर पर करीब 25 से 30 राउंड गोलियां चलाईं।

घटना के समय घर पर कौन था मौजूद

फायरिंग के दौरान एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे क्योंकि वह इस समय विदेश में हैं। घर में उस वक्त उनकी मां और एक केयरटेकर मौजूद थे। सौभाग्य से किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन घटना से परिवार बेहद सहम गया है।

पुलिस की जांच शुरू

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। अधिकारियों ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। क्राइम सीन से भी सबूत जुटाए जा रहे हैं।

पहले भी हो चुकी ऐसी घटना

यह पहली बार नहीं है जब किसी सेलेब्रिटी को इस तरह निशाना बनाया गया हो। इससे पहले सिंगर फाजिलपुरिया के घर पर भी फायरिंग की वारदात हो चुकी है। महज़ एक महीने के भीतर दूसरी बड़ी घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

परिवार को पहले नहीं मिली थी कोई धमकी

एल्विश यादव के पिता ने बताया कि घर पर करीब 25 से 30 राउंड फायर किए गए। पुलिस का कहना है कि तीन बदमाशों में से दो ने गोलियां चलाईं। परिवार की ओर से पहले किसी प्रकार की धमकी मिलने की जानकारी नहीं दी गई थी। अभी तक इस हमले के पीछे की वजह साफ नहीं हो सकी है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top