Home » Blogs » “द बंगाल फाइल्स” के ट्रेलर लॉन्च में हंगामा, डायरेक्टर बोले- “ये तानाशाही है”

“द बंगाल फाइल्स” के ट्रेलर लॉन्च में हंगामा, डायरेक्टर बोले- “ये तानाशाही है”

“The Bengal Files” Trailer Launch Chaos, फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म “द बंगाल फाइल्स” लगातार विवादों से घिरी हुई है। ट्रेलर रिलीज़ को कई बार रोके जाने के बाद आखिरकार इसे शनिवार को कोलकाता के एक निजी होटल में लॉन्च किया गया । लेकिन यहां भी जमकर बवाल हुआ । यह पूरी घटना इस बात को दिखाती है कि विवेक अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म “द बंगाल फाइल्स” रिलीज़ से पहले ही बड़े विवादों में घिर गई है।

“The Bengal Files” Trailer Launch Chaos

अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि ट्रेलर लॉन्च को रोकने के लिए तकनीकी गड़बड़ियां पैदा की गईं। उन्होंने कहा— “कुछ लोग यहां आए और सारे तार काट दिए। मुझे नहीं पता यह किसके आदेश पर हो रहा है, लेकिन ये तानाशाही और फासीवाद से कम नहीं है। अगर राज्य में कानून-व्यवस्था सही होती तो ऐसा नहीं होता।”

कलाकारों और फिल्मकारों की आज़ादी पर हमला : पल्लवी

इवेंट के दौरान मौजूद अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने भी नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि इस तरह फिल्म को रोकना कलाकारों और फिल्मकारों की आज़ादी पर हमला है। पल्लवी बोलीं “मुझे बहुत बुरा लगा कि हमारी फिल्म को इस तरह रोका गया। ऐसा तो कश्मीर में भी नहीं हुआ। क्या अब मान लिया जाए कि बंगाल की स्थिति कश्मीर से भी बदतर है? हर भारतीय को बंगाल की सच्चाई जानने के लिए यह फिल्म देखनी चाहिए।” इस पूरे विवाद ने फिल्म को लेकर और ज्यादा चर्चा बढ़ा दी है। अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म का आधिकारिक रिलीज़ कब और कैसे हो पाता है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top