Home » Blogs » करण कुंद्रा बने Mercedes-Benz G-Wagon के मालिक, 2.55 करोड़ की लग्जरी SUV ने खींचा ध्यान

करण कुंद्रा बने Mercedes-Benz G-Wagon के मालिक, 2.55 करोड़ की लग्जरी SUV ने खींचा ध्यान

टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर करण कुंद्रा अब Mercedes-Benz G-Wagon के नए मालिक बन गए हैं। लगभग 2.55 करोड़ रुपये कीमत वाली यह लग्जरी SUV बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स के बीच स्टेटस सिंबल मानी जाती है।


इंस्टाग्राम पर शेयर की नई कार की झलक

करण कुंद्रा ने अपनी नई Mercedes-Benz G-Wagon की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं, जिसमें उन्होंने कैप्शन में सिर्फ एक शब्द लिखा – “G”। उन्होंने SUV का नाइट ब्लैक वेरिएंट चुना है, जो रोड पर बेहद प्रीमियम और दमदार लुक देता है।

G-Wagon G400d – दमदार परफॉर्मेंस और लग्जरी का मेल

करण की नई SUV संभवतः G400d वेरिएंट है, जो G63 AMG से एक पायदान नीचे आता है। इसमें 3.0-लीटर इनलाइन सिक्स-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 326 hp पावर और 700 Nm टॉर्क जनरेट करता है।

  • ट्रांसमिशन: 9-स्पीड ऑटोमैटिक

  • वजन: लगभग 2.5 टन

  • स्पीड: 0 से 100 किमी/घंटा सिर्फ 6.4 सेकंड में
    तुलना के लिए, ज्यादा पावरफुल G63 AMG में 585 hp का V8 इंजन है, जो 4.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है।

फीचर्स जो बनाते हैं इसे खास

G-Wagon में मिलने वाले लग्जरी फीचर्स में शामिल हैं –

  • 20 इंच अलॉय व्हील

  • Burmester सराउंड साउंड सिस्टम

  • स्लाइडिंग सनरूफ

  • 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग

  • मसाज फंक्शन वाली फ्रंट सीटें

  • थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल

  • LED टेल लाइट्स और एक्सपोज्ड स्पेयर व्हील कवर

पहले से है Jeep Wrangler Rubicon के मालिक

यह पहली बार नहीं है जब करण ने लग्जरी SUV खरीदी है। उनके गैराज में पहले से ही Jeep Wrangler Rubicon मौजूद है, जो अपने ऑफ-रोडिंग कैपेबिलिटी के लिए जानी जाती है। इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 291 hp पावर और 400 Nm टॉर्क देता है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top