पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 34 साल बाद वनडे सीरीज हार का सामना करना पड़ा। तीसरे और निर्णायक वनडे में कैरेबियाई टीम ने पाकिस्तान को 202 रनों से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इस शर्मनाक हार के बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान बेहद निराश और नाराज़ नज़र आए। उन्होंने हार की वजह गेंदबाजों के कमजोर प्रदर्शन को बताया, साथ ही वेस्टइंडीज के खेल की तारीफ भी की।
विषयसूची
पोस्ट मैच में रिजवान का बयान
मैच के बाद हुए पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रिजवान ने कहा कि हमें पता था कि इस पिच पर पहले ही चार पारियों वाला टेस्ट मैच खेला जा चुका था। पहले 40 ओवर तक हम मैच में बने रहे, लेकिन अंतिम 10 ओवर में मोमेंटम वेस्टइंडीज के पक्ष में चला गया। हमें लगा था कि 220 रनों का लक्ष्य यहां हासिल किया जा सकता है, लेकिन शाई होप ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और पूरा गेम प्लान के साथ खेला।
अबरार अहमद पर क्या बोले कप्तान?
इस मुकाबले में पाकिस्तान मात्र 92 रन पर ढेर हो गया। टीम के केवल तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। इसके बावजूद रिजवान ने बल्लेबाजों पर ज्यादा टिप्पणी नहीं की। उन्होंने कहा कि अयूब और सलमान के ओवर में रन ज्यादा बने और हमें उम्मीद थी कि अबरार अहमद लंबा स्पेल डालेंगे, लेकिन होप के आक्रामक खेल के कारण ऐसा नहीं हो सका। वहीं सील्स ने शानदार गेंदबाजी कर हमें पूरी सीरीज में परेशान किया।
मैच का पूरा हाल
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 294 रन बनाए। कप्तान शाई होप ने 94 गेंदों पर 120 रन जड़े, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 29.2 ओवर में केवल 92 रन पर सिमट गई। इस दौरान 5 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

