Home » Blogs » राजस्थान दौसा में भीषण सड़क हादसा, 10 की मौत, 20 से ज्यादा घायल, सालासर बालाजी से लौट रहे थे श्रद्धालु

राजस्थान दौसा में भीषण सड़क हादसा, 10 की मौत, 20 से ज्यादा घायल, सालासर बालाजी से लौट रहे थे श्रद्धालु

दौसा। राजस्थान के दौसा जिले से दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। हादसे में 10 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह घटना उस समय हुई जब श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वैन की टक्कर तेज रफ्तार कंटेनर से हो गई।

सूत्रों के मुताबिक, पिकअप में 20 से ज्यादा श्रद्धालु सवार थे, जो उत्तर प्रदेश के एटा जिले के असरौला गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सभी लोग खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे।

मृतकों में बच्चे और महिलाएं शामिल
यह भीषण हादसा वापी थाना क्षेत्र में देर रात करीब 3:30 से 4 बजे के बीच हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि 7 बच्चों और 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में कई की हालत नाजुक है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर घायलों को दौसा से जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज जारी है।

कलेक्टर का बयान
दौसा कलेक्टर देवेंद्र कुमार के अनुसार, मृतक और घायल सभी श्रद्धालु खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी मंदिर के दर्शन करके यूपी लौट रहे थे। ये लोग एक पैसेंजर ट्रक में यात्रा कर रहे थे, तभी रास्ते में एक ट्रेलर से टक्कर हो गई। प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top