Home » Blogs » अमित शाह ने तोड़ा आडवाणी का रिकॉर्ड, सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले गृह मंत्री बनें

अमित शाह ने तोड़ा आडवाणी का रिकॉर्ड, सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले गृह मंत्री बनें

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक नया इतिहास रच दिया है। मंगलवार, 5 अगस्त 2025 को वे भारत के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले केंद्रीय गृह मंत्री बन गए। उन्होंने इस उपलब्धि के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया। शाह ने 30 मई 2019 को गृह मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था और अब तक 2,258 दिन (लगभग 6 साल और 68 दिन) पूरे कर चुके हैं।

5 अगस्त: दो ऐतिहासिक घटनाओं का दिन

5 अगस्त अमित शाह के राजनीतिक जीवन में एक ऐतिहासिक तारीख है। इसी दिन 2019 में उन्होंने संसद में अनुच्छेद 370 को हटाने की घोषणा की थी, जिससे जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त हो गया था। और अब, इसी तारीख को उन्होंने सबसे लंबे समय तक गृह मंत्री रहने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

शाह से पहले दो दिग्गज नेता

इससे पहले, सबसे लंबे समय तक गृह मंत्री रहने का रिकॉर्ड दो नेताओं के नाम था—कांग्रेस के गोविंद बल्लभ पंत और भाजपा के लालकृष्ण आडवाणी। आडवाणी ने 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक कुल 2,256 दिन इस पद पर सेवा दी थी। वहीं, गोविंद बल्लभ पंत ने 10 जनवरी 1955 से 7 मार्च 1961 तक 6 साल और 56 दिन तक कार्य किया।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

0Shares
Scroll to Top