ऐसा क्यों कहा नड्डा ने कि सही तरीके से विरोध करने का ट्यूशन मुझ से ले लो

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 7 hours ago (12:42 PM)

संसद के मॉनसून सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच टकराव लगातार बना हुआ है। मंगलवार को राज्यसभा में बीजेपी सांसद और नेता जेपी नड्डा ने विपक्ष की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि विपक्ष नियमों को ताक पर रखकर सदन की कार्यवाही में बाधा डाल रहा है और सच्चाई सुनने की ताकत उनमें नहीं है।

विपक्ष को दी नसीहत: “मेरे से ट्यूशन ले लो”

जेपी नड्डा ने विपक्षी सांसदों की ओर से लगातार हो रही नारेबाजी और टोकाटाकी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं 40 साल तक विपक्ष में रहा हूं। मुझसे ट्यूशन ले लो, बताऊंगा कि सही तरीके से विरोध कैसे किया जाता है। तुम अभी नए-नए हो, सिर्फ 10 साल ही हुए हैं। अभी तो 30-40 साल और विपक्ष में रहना है।” इस दौरान विपक्षी सांसदों की ओर से “तानाशाही बंद करो” जैसे नारे लगाए गए। जवाब में नड्डा ने कहा कि जब सच्चाई सुनने की ताकत नहीं होती, तो ऐसे ही शब्द निकलते हैं।

Leave a Comment