टेक-ऑफ से पहले गर्म हुआ केबिन, एयर इंडिया की भुवनेश्वर-दिल्ली फ्लाइट रद्द

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 7 hours ago (4:59 PM)

नई दिल्ली। एयर इंडिया की भुवनेश्वर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI500 को रविवार को टेक-ऑफ से पहले रद्द कर दिया गया। उड़ान के समय से पहले केबिन का तापमान असामान्य रूप से बढ़ जाने के कारण यह निर्णय लिया गया। एयरलाइन ने इस समस्या को तकनीकी खामी बताया है और यात्रियों को दिल्ली तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की बात कही है।

सुरक्षा चिंताओं के बीच दूसरी घटना

एक ही दिन में एयर इंडिया के किसी विमान में यह दूसरी तकनीकी समस्या सामने आई है। इससे पहले सिंगापुर से चेन्नई जाने वाली फ्लाइट AI349 को भी प्रस्थान से पूर्व रखरखाव संबंधित कारणों से रद्द किया गया था।

डीजीसीए ने बताए 100 से अधिक उल्लंघन

विमानन नियामक DGCA ने हाल ही में एयर इंडिया के ऑडिट में 100 से ज्यादा नियम उल्लंघन पाए हैं, जिनमें से 7 को लेवल-1 श्रेणी में रखा गया है। इन्हें गंभीर सुरक्षा खतरे के रूप में देखा जा रहा है और तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने की आवश्यकता बताई गई है।

उड़ान का शेड्यूल क्या था?

Flightradar24.com के मुताबिक, यह फ्लाइट एयरबस A321 विमान से दोपहर 12:35 बजे भुवनेश्वर से उड़ान भरने वाली थी और दोपहर 2:55 बजे दिल्ली पहुंचने का अनुमान था।

यात्रियों की असुविधा पर खेद

एयर इंडिया ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि यात्रियों को हुए असुविधा के लिए खेद प्रकट किया गया है और उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Comment