Saiyaara box office collection day 16: फिल्म ‘Saiyaara’ का बॉक्स ऑफिस पर जादू तीसरे हफ्ते में भी कायम है। जहां अन्य बड़ी स्टार फिल्मों की कमाई ठंडी पड़ी है, वहीं सैयारा ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। रोमांटिक जॉनर की इस फिल्म ने रिलीज के 16वें दिन भी अच्छा कलेक्शन करके सबको चौंका दिया है।
विषयसूची
तीसरे शनिवार को शानदार ग्रोथ
सैयारा ने 16वें दिन यानी तीसरे शनिवार को करीब 6.35 करोड़ रुपये की कमाई की है। जबकि शुक्रवार को इसने 4.50 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसका कुल कलेक्शन अब 291.35 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। यानी फिल्म अब 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बेहद करीब है। वीकडेज में थोड़ी गिरावट आई थी, लेकिन वीकेंड की वापसी ने कमाई को फिर से बूस्ट कर दिया है।

अन्य फिल्मों की कमाई से तुलना
सैयारा की सफलता ने बड़े सितारों की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। अजय देवगन की ‘Red 2’ ने अपने 16वें दिन केवल 3 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, आमिर खान की ‘Sitare Zameen Par’ की कमाई 16वें दिन 4.75 करोड़ रही थी। इन आंकड़ों की तुलना करें तो सैयारा ने 6.35 करोड़ की कमाई के साथ दोनों फिल्मों को पछाड़ दिया है।
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल
भारत ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर भी सैयारा की धूम है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब तक 447 करोड़ रुपये हो चुका है। यह आंकड़ा इसे 500 करोड़ क्लब की ओर तेजी से ले जा रहा है। दर्शकों को अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है। साथ ही, मोहित सूरी की डायरेक्शन ने फिर साबित किया कि रोमांटिक कहानियों में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया जा सकता है।
कमाई की रफ्तार थमी नहीं
‘Dhadak 2’, ‘Kingdom’, और ‘Son of Sardar 2’ जैसी फिल्मों की रिलीज के बावजूद सैयारा के कलेक्शन में कोई खास असर नहीं पड़ा है। यह फिल्म अब उस श्रेणी में पहुंच गई है जहां इसे “साल 2025 की सबसे बड़ी हिट” कहा जा सकता है।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

