फरीदाबाद से रिपोर्ट: हरियाणा में मानसून ने इस बार जबरदस्त दस्तक दी है। सोमवार से शुरू हुई बरसात अब थमने का नाम नहीं ले रही। लगातार हो रही बारिश ने मौसम को ठंडा और सुहावना बना दिया है, जिससे लोगों को उमस और गर्मी से काफी राहत मिली है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर सहित हरियाणा के कई हिस्सों में बारिश कराने वाले बादल लगातार सक्रिय हैं। ये बादल काफी ऊंचाई पर बनते हैं और इनमें अत्यधिक नमी होती है, जिसकी वजह से एक बार बारिश शुरू होने पर यह लंबे समय तक चलती है। विभाग का कहना है कि 2 अगस्त से लेकर 9 अगस्त तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
कई जिलों में अलर्ट जारी
चंडीगढ़ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने हरियाणा के कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, नूंह और पलवल शामिल हैं। इन क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। आंकड़ों के अनुसार, इस बार हरियाणा में सामान्य से 27 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। जहां सामान्यत: एक अगस्त तक 208.8 मिमी बारिश होती है, वहां अब तक 264.5 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है।
कहां कितनी बारिश हुई
इस बार सबसे ज्यादा वर्षा महेंद्रगढ़ (539 मिमी) और यमुनानगर (516.5 मिमी) में हुई है। वहीं, कैथल (134.8 मिमी) और जींद (140.0 मिमी) में सबसे कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
आने वाले दिनों का हाल
3 अगस्त को फरीदाबाद, गुरुग्राम, मेवात, महेंद्रगढ़, यमुनानगर, रेवाड़ी और पलवल सहित कुल 9 जिलों में भारी वर्षा की संभावना है, जहां 75 से 100 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है।
4 अगस्त को भी फरीदाबाद, गुरुग्राम, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ समेत कई जिलों में 50 से 75 प्रतिशत वर्षा के आसार हैं।
5 अगस्त को भी बारिश जारी रहने की उम्मीद है, खासकर यमुनानगर, पानीपत, सोनीपत, मेवात और पलवल में यलो अलर्ट रहेगा।
गर्मी से राहत बरकरार
लगातार बारिश के चलते प्रदेश में तापमान में गिरावट आई है और मौसम काफी सुहावना हो गया है। आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का यह सिलसिला जारी रहने से लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी।


