सईम अयूब के ऑलराउंड प्रदर्शन से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 14 रनों से हराया

Photo of author

By Sunita Singh

🕒 Published 22 hours ago (5:57 PM)

अमेरिका के लॉडरहिल में खेले गए पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 3 टी 20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने 14 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत  का सेहरा युवा ऑलराउंडर सईम अयूब के सिर बंधा ।  सईम अयूब को मैन ऑफ द मैच मिला । इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है

वेस्टइंडीज ने जीता था टॉस

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान और सईम अयूब ने पारी की शुरुआत की। फरहान जल्दी आउट हो गए, लेकिन दूसरे छोर पर सईम अयूब ने सिर्फ 34 गेंदों में अर्धशतक ठोकते हुए 38 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 150 रहा और उन्होंने पाकिस्तान को मजबूत शुरुआत दी। सईम के आउट होने के बाद फखर जमान (28 रन) और हसन नवाज (24 रन) ने उपयोगी योगदान दिया। पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 178 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से शमार जोसेफ ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट लिए।

वेस्टइंडीज की तेज शुरुआत, फिर मिडल ऑर्डर लड़खड़ाया

179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने दमदार शुरुआत की। ओपनर जॉनसन चार्ल्स और 18 वर्षीय डेब्यूटेंट ज्वेल एंड्रयू ने क्रमशः 35-35 रन बनाते हुए पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़ दिए। लेकिन इसके बाद अचानक विकेट गिरने लगे और टीम 92 रन पर 5 विकेट गंवा बैठी। आखिरी ओवरों में जेसन होल्डर (30)* और शमार जोसेफ (21)* ने तेजी से रन बनाए, लेकिन टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन ही बना सकी। पाकिस्तान ने यह मुकाबला 14 रनों से जीत लिया।

गेंदबाज़ी में भी चमके सईम अयूब

सईम अयूब ने गेंदबाज़ी में भी अपना कमाल दिखाया। उन्होंने केवल 2 ओवरों में 20 रन देकर दो अहम विकेट लिए जिनमें वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप और खतरनाक बल्लेबाज़ शरफेन रदरफोर्ड को आउट कर टीम को मज़बूती दिलाई। सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद नवाज रहे, जिन्होंने 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

 

 

 

Leave a Comment