Home » Blogs » निसार उपग्रह का सफल प्रक्षेपण भारत के लिए उपलब्धि :नारायणन

निसार उपग्रह का सफल प्रक्षेपण भारत के लिए उपलब्धि :नारायणन

Successful launch NISAR satellite, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष वी. नारायणन ने कहा है कि इसरो-नासा के मिशन ‘निसार’ के तहत निसार उपग्रह का प्रक्षेपण सफल प्रक्षेपणों में से एक रहा है। यह बात भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष वी. नारायणन ने कही । श्री नारायणन गुरुवार रात को हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे । बता दें कि इसरो ने बुधवार को आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा से GSLV-F16 रॉकेट के जरिये निसार (नासा-इसरो सिंथेटिक अपर्चर रडार) को सफलतापूर्वक स्थापित किया गया था।

Successful launch NISAR satellite, हमारे लिए भी गर्व की बात

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “नासा भी इस सफलता को देखकर बेहद प्रसन्न है और जानकर उत्साहित हुआ कि भारत ने पूरी तरह स्वदेशी रॉकेट का उपयोग कर इस मिशन को अंजाम दिया। यह हमारे लिए भी गर्व की बात है।”

यह भी पढ़ें : 

1 अगस्त 2025 से बदल गए ये बड़े नियम: जानिए UPI, क्रेडिट कार्ड, गैस और हवाई सफर से जुड़े नए बदलाव

अमेरिका की टैरिफ नीति : 1 नहीं अब 7 अगस्त से लगेगा भारत पर 25% टैरिफ

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top