Home » Blogs » Russia Earthquake: 8.8 तीव्रता के भूकंप से हिला कामचटका, कारें झूलती नजर आईं, लोगों में मची अफरा-तफरी

Russia Earthquake: 8.8 तीव्रता के भूकंप से हिला कामचटका, कारें झूलती नजर आईं, लोगों में मची अफरा-तफरी

नई दिल्ली। रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पास बुधवार को आए 8.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने इलाके में जबरदस्त दहशत फैला दी है। इस भीषण भूकंप के कई चौंकाने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। इनमें पार्किंग में खड़ी कारें झूलती दिखाई दीं तो कहीं लोग घबराकर खुले मैदानों की ओर भागते नजर आए। भूकंप के बाद समुद्र में लहरों की ऊंची उठान के चलते सुनामी की चेतावनी जारी की गई, जिससे लोगों में और भी डर बढ़ गया है।

कामचटका में कंपन के साथ ही लोगों में हड़कंप

भूकंप की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि लोगों को घरों से बाहर भागना पड़ा। सार्वजनिक स्थलों पर हड़कंप मच गया और लोग सुरक्षित जगहों की तलाश में नजर आए। स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों को तेज़ कर दिया है।

कारें बनीं झूलते हुए साक्षी

एक वायरल वीडियो में देखा गया कि पार्किंग में खड़ी कारें झूले की तरह हिलने लगीं। भूकंप की तीव्रता ने यह साफ कर दिया कि ज़मीन की गहराइयों में जबरदस्त हलचल हुई है।

ट्रंप की प्रतिक्रिया: प्रशांत क्षेत्र में अलर्ट

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस भूकंप को लेकर अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक बयान जारी किया। उन्होंने लिखा कि अलास्का और अमेरिका के पश्चिमी तटों के लिए सुनामी की निगरानी की जा रही है। ट्रंप ने चेताया कि जापान सहित पूरे प्रशांत महासागर क्षेत्र में खतरा मंडरा रहा है। हालांकि, ये बयान व्यक्तिगत टिप्पणी के रूप में आया है, न कि किसी आधिकारिक चेतावनी के रूप में।

होक्काइडो और कुरील द्वीपों पर पहुंचीं लहरें

जापान मौसम विभाग के अनुसार, भूकंप के बाद लगभग 30 सेंटीमीटर ऊंची पहली सुनामी लहर जापान के उत्तरपूर्वी तट स्थित नेमुरो तक पहुंच गई। वहीं, रूस के कुरील द्वीप समूह में भी लहरों के टकराने की पुष्टि हुई है। स्थानीय प्रशासन ने तटीय क्षेत्रों में रह रहे लोगों से ऊंचे स्थानों की ओर जाने की अपील की है।

लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया

रूस और जापान दोनों ही देशों में प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर भेजा जा रहा है। राहत एजेंसियां अलर्ट पर हैं और प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी जारी है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top