Home » Blogs » नीतीश कुमार का चुनावी मास्टरस्ट्रोक: अब सफाई कर्मचारियों के लिए आयोग का ऐलान

नीतीश कुमार का चुनावी मास्टरस्ट्रोक: अब सफाई कर्मचारियों के लिए आयोग का ऐलान

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एक और बड़ा ऐलान किया है। इस बार उनका फोकस सफाई कर्मचारियों पर है। रविवार की सुबह उन्होंने इस वर्ग के लिए बड़ी राहत की घोषणा करते हुए कहा कि बिहार सरकार अब सफाई कर्मचारियों के हितों को सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष आयोग का गठन करने जा रही है।

सरकार को देगा सुझाव, योजनाओं की करेगा निगरानी
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह नया आयोग सफाई कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं, उनके अधिकारों और कल्याणकारी योजनाओं पर सरकार को सुझाव देगा। इसके अलावा यह आयोग उनकी शिकायतों के समाधान, सामाजिक सुधार और पुनर्वास से संबंधित मामलों की भी निगरानी करेगा।

सफाई कर्मचारियों के लिए सीधा संदेश
सीएम नीतीश ने अपने संदेश में लिखा कि उन्हें खुशी है कि बिहार राज्य में सफाई कर्मियों के अधिकार और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए यह बड़ा कदम उठाया जा रहा है। आयोग सफाई कार्य में लगे लोगों से जुड़े मामलों की समीक्षा करेगा और राज्य सरकार के साथ मिलकर इन पर अमल करवाने की प्रक्रिया भी तेज करेगा।

पेंशन के बाद अब सफाई कर्मियों पर ध्यान
हाल ही में पत्रकारों के लिए पेंशन योजना की घोषणा करने के बाद अब सफाई कर्मचारियों को लेकर नीतीश कुमार की यह पहल उनके चुनावी रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है। माना जा रहा है कि सरकार का उद्देश्य इन मेहनतकश वर्गों को अपने पक्ष में साधना है, जो चुनाव में प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top