SSC परीक्षा रद्द होना मोदी सरकार के सड़े हुए सिस्टम का आईना हैं : राहुल गांधी

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 1 week ago (5:27 PM)

Modi government’s rotten system, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मोदी SSC कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा चरण 13 की परीक्षाएं रद्द किये जाने पर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। यह परीक्षाएं रद्द होना केंद्र सरकार की विफलता और भ्रष्टाचार का परिणाम है ।

सिस्टम की खामियां पड़ रही युवाओं पर भारी

सोशल साइट X पर राहुल गांधी ने इसको लेकर पोस्ट किया है जिसमें कहा कि SSC फेज 13 की परीक्षा में सामने आ रही गड़बड़ियां सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि मोदी सरकार के विफल और सड़े हुए सिस्टम का आईना हैं। 400–500 किलोमीटर दूर से परीक्षा देने पहुंचे युवाओं को केंद्र पर जाकर पता चलता है कि उनकी परीक्षा रद्द कर दी गई है। सिस्टम की खामियों के कारण लगातार पेपर लीक और परीक्षा रद्द होने से लाखों युवाओं और उनके परिवारों की मेहनत, समय और उम्मीदें बर्बाद हो रही हैं।

पेपर्स में खुलेआम धांधली,Modi government’s rotten system

पिछले 10 सालों में NEET, UGC-NET, UPPSC, BPSC और बोर्ड परीक्षाओं सहित 80 से ज्यादा पेपर्स में खुलेआम धांधली हुई है। सिर्फ इस साल की धांधली से 85 लाख बच्चों का भविष्य प्रभावित हुआ है। इन्हें रोकने में सरकार नाकाम रही है और भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता और सुधार के उसके बड़े-बड़े वादे खोखले साबित हुए हैं।

यह सरकार के निकम्मेपन, प्रशासनिक भ्रष्टाचार और परीक्षा माफियाओं के गठजोड़ का नतीजा है। युवाओं के सपनों के साथ यह विश्वासघात बंद होना चाहिए। राहुल गांधी ने अपनी X पोस्ट पर न्यूज 18 हिंदी और अमर उजाला की परीक्षा रद्द होने की हैडलाइन को टैग किया है।

तकनीकी कारणों से रद्द कर दी गई थी परीक्षा

बता दें कि एसएससी ने तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से कुछ केंद्रों पर चयन पद चरण 13 की कंप्यूटर आधारित परीक्षाएँ रद्द करने की घोषणा की है। 24 जुलाई से शुरू होकर 1 अगस्त तक चलने वाली ये परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के पहले दिन ही बाधित हो गईं, जिसके बाद आयोग को हस्तक्षेप कर सुधारात्मक कदम उठाने पड़े।

आधिकारिक सूचना के अनुसार, पवन गंगा एजुकेशनल सेंटर 2 में 24 जुलाई से 26 जुलाई के बीच आयोजित परीक्षाएं प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दी गई हैं। जिन प्रभावित उम्मीदवारों को यह केंद्र आवंटित किया गया था, उनकी परीक्षाएं अब 28 जुलाई से पुनर्निर्धारित की जाएंगी। आयोग ने आश्वासन दिया है कि संशोधित तिथियों और विवरणों से उम्मीदवारों को जल्द ही अवगत करा दिया जाएगा।

Leave a Comment