दिल्ली-NCR को मिल सकती है गर्मी से राहत, जानिए बाकी राज्यों का मौसम

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 1 week ago (10:14 AM)

नई दिल्ली: दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्रों में लगातार उमस और तेज धूप ने लोगों को परेशान कर रखा है। शुक्रवार को राजधानी के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। हालांकि, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि शनिवार को हल्की बारिश और बादलों की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। शनिवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक रह सकता है।


दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम सहित एनसीआर के हिस्सों में शनिवार और रविवार को बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए हैं। इसके साथ ही गरज-चमक और हल्की हवाएं चलने की संभावना है। शनिवार को हवा की गति लगभग 7 किमी/घंटा रह सकती है, वहीं रविवार को यह बढ़कर 8 किमी/घंटा हो सकती है।


उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान

उत्तर प्रदेश में लखनऊ में बारिश के बाद मौसम खुशनुमा बना हुआ है। मौसम विभाग ने कई जिलों—जैसे प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, मुरादाबाद, रामपुर, आगरा और बरेली—में शनिवार को तेज बारिश की चेतावनी दी है। वहीं झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, पीलीभीत और जालौन जैसे इलाकों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

बिहार में बिजली गिरने की चेतावनी

बिहार के 26 जिलों में शनिवार को वज्रपात (ठनका) की आशंका जताई गई है। औरंगाबाद, रोहतास और भभुआ में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। पटना, गया, बक्सर और बेगूसराय सहित कई जिलों में दिनभर रुक-रुककर वर्षा हो सकती है। विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।

राजस्थान में भारी से अति भारी वर्षा का अनुमान

राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने शनिवार को तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और छह जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 28 से 31 जुलाई के बीच पूर्वी राजस्थान में अधिकतर जगहों पर मूसलधार बारिश की संभावना है, जिससे जलभराव और यातायात में रुकावट की आशंका है।

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी

उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल और चंपावत जिलों में शनिवार को तेज बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश में 31 जुलाई तक भारी बारिश की स्थिति बनी रह सकती है। हालांकि मैदानी इलाकों में कुछ राहत जरूर मिली है, परंतु तापमान में गिरावट से रातें थोड़ी ठंडी हो रही हैं।

Leave a Comment