Home » Blogs » “पहले हेलमेट, फिर मोहब्बत” – फिल्म ‘सैयारा’ के बहाने यूपी पुलिस का अनोखा रोड सेफ्टी मैसेज वायरल

“पहले हेलमेट, फिर मोहब्बत” – फिल्म ‘सैयारा’ के बहाने यूपी पुलिस का अनोखा रोड सेफ्टी मैसेज वायरल

नई दिल्ली / लखनऊ: यूपी पुलिस ने इस बार सड़क सुरक्षा का संदेश देने के लिए सोशल मीडिया का दिलचस्प और क्रिएटिव तरीका अपनाया है। फिल्म सैयारा की लोकप्रियता और उसके चर्चित रोमांटिक सीन को आधार बनाते हुए, पुलिस ने लोगों को हेलमेट पहनने की अहमियत याद दिलाई है — और वो भी इश्क भरे अंदाज़ में।

फिल्मी सीन में जोड़ा सेफ्टी का तड़का

फिल्म ‘सैयारा’ में अहान पांडे और अनीत पड्डा एक सीन में साथ खड़े नजर आते हैं। इसी दृश्य को यूपी पुलिस ने एडिट कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया। पुलिस ने लिखा:

“हेलमेट पहनिए, सैयारा को भी पहनाइए, वरना रोमांस से पहले ही रोडमैप बदल सकता है। मोहब्बत में सेफ्टी ज़रूरी है।”

इस लाइन के साथ शेयर की गई तस्वीर और संदेश ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। लोग इसे फनी, रोमांटिक और जिम्मेदार – तीनों मानदंडों पर पास बताते नजर आए।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

पोस्ट पर एक यूज़र ने लिखा –

“UP Police की क्रिएटिव टीम Oscar डिज़र्व करती है।”

एक अन्य यूज़र ने चुटकी ली –

“अब फिल्म मेकर को भी हेलमेट वाला सीन रखना पड़ेगा वरना पुलिस पीछे पड़ जाएगी।”

कुछ यूज़र्स ने मज़ाक में यह भी कहा कि फिल्म सैयारा को फाइन करना चाहिए क्योंकि फिल्म में बिना हेलमेट बाइक राइडिंग को दिखाया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Iamfaisal (@iamfaisal04)

‘सैयारा’ की दीवानगी चरम पर

फिल्म सैयारा इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अभिनय की शुरुआत की है। कई थिएटर में फिल्म देखते समय लोग इमोशनल होते, रोते और टूटे दिल की कहानियों से जुड़ते देखे गए हैं। एक वायरल वीडियो में तो एक फैन IV ड्रिप लगवाते हुए थिएटर में फिल्म देखता नजर आया, जो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया।

आशिकी 2 की याद दिला रही ‘सैयारा’

इस फिल्म को देखकर कई दर्शक इसे आशिकी 2 जैसी फिल्मों की भावनात्मक गहराई से जोड़ते हुए कह रहे हैं कि यह फिल्म अधूरी मोहब्बत, दर्द और उम्मीद की एक नई सिनेमाई पेशकश है।

क्रिएटिविटी से पहुंचाया गंभीर संदेश

यूपी पुलिस ने इस फिल्म की भावनाओं का फायदा उठाकर जिस तरह से हेलमेट पहनने जैसे अहम संदेश को रोमांटिक अंदाज़ में पेश किया, वह सोशल मीडिया पर सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top