🕒 Published 2 weeks ago (4:44 PM)
Plane crash in Russia, रूस से एक दुखद खबर आई है कि एक यात्री विमान हादसे में 49 लोगों के मरने की खबर है । यह हादसा रूस के अमूर क्षेत्र में हुआ है । विमान एंगारा एयरलाइंस का एक यात्री विमान An-24 अपने गंतव्य टिंडा शहर से कुछ दूरी पर था, तभी उसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया ।
Plane crash in Russia, विमान में 43 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे
स्थानीय आपातकालीन विभाग के अनुसार, यह हादसा पूर्वी रूस के अमूर इलाके में हुआ । जैसे ही विमान रडार से गायब हुआ, तुरंत सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। कुछ ही समय बाद मलबा बरामद कर लिया गया। इस एएन-24 विमान में 43 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे, जिनमें 5 बच्चे भी शामिल थे । इस दुखद हादसे की पुष्टि क्षेत्रीय गवर्नर वासिली ओरलोव ने की है।
यह भी पढ़ें : Supreme Court की ED को कड़ी फटकार : मनी लॉन्ड्रिंग वकीलों को तलब करने पर जताई नाराजगी
दहेज प्रताड़ना कानून के दुरुपयोग को लेकर Supreme Court का बड़ा फैसला : अब नहीं होगी तुरंत गिरफ्तारी
ऐसे ही देश और दुनिया की खबरों के लिए बने रहें हिंद्स्तान उदय के साथ । इस वेबसाइट पर आपको प्रतिदिन आपको आपके आस पास की खबरों से रूबरू कराते रहेंगे ।