🕒 Published 2 weeks ago (2:59 PM)
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद से लेकर सड़क तक बवाल मचा है । Rahul Gandhi Slams Modi लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है । मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने सरकार पर व्यंग्य किया कि जहां एक ओर सरकार ऑपरेशन सिंदूर को सफल बता रही है, और दूसरी ओर ट्रंप दावा कर रहे हैं कि उन्होंने इस ऑपरेशन को रुकवाया है । लेकिन मोदी है कि कुछ बोल ही नहीं रहे। उन्होंने सवाल उठाया, “भैया, दाल में कुछ तो काला है न?” राहुल गांधी ने भारत की विदेश नीति को लेकर भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “इनकी विदेश नीति की पूरी तरह से धज्जियां उड़ चुकी हैं। आज कोई भी देश भारत के समर्थन में खुलकर नहीं आ रहा है।
चुनाव प्रणाली पर गंभीर आरोप, महाराष्ट्र और बिहार का मामला उठाया,Rahul Gandhi Slams Modi
राहुल गांधी ने चुनावी प्रक्रियाओं पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली की गई थी । उन्होंने आरोप लगाया कि “वोटर लिस्ट नहीं दिखाई गई, वीडियोग्राफी की मांग की गई तो नियम ही बदल दिए गए।” उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक में वोटर लिस्ट में गंभीर गड़बड़ी पकड़ी गई है, और इसे लेकर वे चुनाव आयोग को ब्लैक एंड व्हाइट में सबूत देने वाले हैं। राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने एक लोकसभा सीट की वोटर लिस्ट को डिजिटल फॉर्मेट में तैयार किया और यह जानने में छह महीने लगे कि किस तरह से वोटर्स जोड़े या हटाए जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अब सरकार बिहार में पूरे सिस्टम को बदलने की तैयारी कर रही है — पहले पुराने वोटर्स को हटाया जाएगा, फिर नई लिस्ट तैयार होगी।
निष्कर्ष:
Rahul Gandhi Slams Modi, राहुल गांधी ने सरकार को विदेश नीति, सैन्य ऑपरेशन की पारदर्शिता और चुनाव प्रणाली जैसे अहम मुद्दों पर घेरा है। विपक्ष के तेवरों से साफ है कि संसद के मानसून सत्र में मोदी सरकार को कड़े सवालों का सामना करना पड़ सकता है।
#OperationSindoor, #RahulGandhi, #PMModi, #ForeignPolicyFail, #TrumpIndiaPakistan, #ElectionFraud, #IndianPolitics, #ParliamentDebate, #VoterListScam #ऑपरेशनसिंदूर, #राहुल_गांधी, #मोदी_सरकार, #चुनावीधांधली, #विदेशनीति, #संसदसत्र, #मतदाता_सूची_घोटाला, #विपक्ष_का_हमला, #लोकसभा_बहस