Tanushree Dutta Controversy : तनुश्री दत्ता का भावुक वीडियो वायरल: घर में उत्पीड़न का आरोप, पुलिस से लगाई मदद की गुहार

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 2 weeks ago (11:01 PM)

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह बेहद गंभीर और भावुक है। तनुश्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं। उन्होंने दावा किया है कि उन्हें पिछले कई सालों से अपने ही घर में मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। इस उत्पीड़न से तंग आकर उन्होंने पुलिस को बुलाया और अब शिकायत दर्ज कराने की तैयारी में हैं।

“इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, कोई मेरी मदद करे” – तनुश्री दत्ता

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में तनुश्री ने लिखा, “मैं इस उत्पीड़न से तंग आ चुकी हूं!! ये 2018 से चल रहा है। #MeToo। आज तंग आकर मैंने पुलिस को फोन किया। कृपया कोई मेरी मदद करो! इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, कुछ करो।” वीडियो में उनकी आंखों से आंसू रुक नहीं रहे हैं और वह बेहद डरी और टूटी हुई नजर आ रही हैं।

पुलिस को बुलाया, कल दर्ज करेंगी औपचारिक शिकायत

तनुश्री ने वीडियो में बताया कि उन्होंने मंगलवार को पुलिस को घर बुलाया। पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें कहा कि वे थाने जाकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराएं। तनुश्री ने कहा कि वे बुधवार को पुलिस स्टेशन जाकर रिपोर्ट करेंगी क्योंकि इस समय उनकी तबीयत ठीक नहीं है।

नौकरों पर लगाए गंभीर आरोप

अपने वीडियो में तनुश्री ने आरोप लगाया कि उन्हें जानबूझकर ऐसे नौकर दिए जा रहे हैं जो उन्हें परेशान करते हैं और उनकी जासूसी करते हैं। उन्होंने कहा, “मैं अपने घर में मेड्स नहीं रख पा रही हूं क्योंकि उन्होंने प्लांटेड नौकर भेजे हैं। ये लोग चोरी करते हैं, मुझे असहज करते हैं और मानसिक रूप से कमजोर बना रहे हैं।”

“मुझे काम नहीं करने दिया जा रहा”

तनुश्री ने बताया कि पिछले 4-5 सालों में उन्हें इतना परेशान किया गया है कि वे अब किसी भी काम को ठीक से नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने कहा, “मेरा घर बिखरा पड़ा है, मैं मानसिक रूप से टूट चुकी हूं।”

रहस्यमयी आवाजों से परेशान

एक अन्य वीडियो में तनुश्री ने रात के अंधेरे में अजीब आवाजें रिकॉर्ड की हैं। उन्होंने कहा कि यह आवाजें अक्सर आती हैं और उन्हें डराया जाता है। हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया कि यह सब कौन कर रहा है, लेकिन उनके आरोपों ने लोगों को चौंका दिया है।

Leave a Comment