Home » Blogs » मुज़फ्फरनगर में आतंकी साजिश का बड़ा खुलासा: 3 गिरफ्तार, ‘लोन वुल्फ’ हमले की थी तैयारी

मुज़फ्फरनगर में आतंकी साजिश का बड़ा खुलासा: 3 गिरफ्तार, ‘लोन वुल्फ’ हमले की थी तैयारी

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले से एक गंभीर आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। जिले के ककरौली थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं, जिनके नाम नदीम, मनोशेर और रहीस हैं।

व्हाट्सएप ग्रुप से फैलाई जा रही थी नफरत

पुलिस के मुताबिक, इन तीनों के पास से मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं, जिनमें कई आपत्तिजनक और भड़काऊ वीडियो बरामद हुए हैं। ये वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप्स के जरिए वायरल किए जा रहे थे, जिनमें महिलाओं और बच्चों पर अत्याचार को दिखाकर लोगों में नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही थी।

‘लोन वुल्फ’ स्टाइल हमला – समाज में डर फैलाने की साजिश

जांच में सामने आया है कि इन आरोपियों की योजना ‘लोन वुल्फ’ प्रकार के आतंकी हमले की थी, जिसका मकसद साम्प्रदायिक तनाव भड़काकर माहौल को अस्थिर करना था। वीडियो कंटेंट के जरिए आम लोगों के मन में घृणा और भय का वातावरण तैयार किया जा रहा था।

पाकिस्तान कनेक्शन की भी जांच

पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर बताया कि इस साजिश में पाकिस्तान स्थित आतंकी और राष्ट्रविरोधी संगठनों की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता। इस मामले में UAPA (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम), आईटी एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की जांच जारी

जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि इन आरोपियों को किसी बाहरी नेटवर्क से निर्देश मिल रहे थे या नहीं। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इनके पीछे कोई बड़ा मॉड्यूल तो नहीं छिपा है।

पुलिस और इंटेलिजेंस टीमें फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की गहराई से जांच कर रही हैं ताकि पूरी साजिश का जड़ से सफाया किया जा सके।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top