Mahindra Bolero vs Maruti Suzuki Ertiga : मारुति सुजुकी ने बढ़ाए अर्टिगा और बोलेरो के दाम, अब ज्यादा पैसे चुकाने होंगे

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 2 weeks ago (11:15 PM)

डेस्क। भारत की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी दो पॉपुलर कारों – अर्टिगा और बलेनो – की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कंपनी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अर्टिगा की कीमत अब 1.4% तक और बलेनो की कीमत 0.5% तक बढ़ाई गई है। ये बदलाव 16 जुलाई 2025 से प्रभाव में आ चुके हैं।

क्यों बढ़ी कीमतें?

मारुति का कहना है कि नई सुरक्षा गाइडलाइंस के चलते गाड़ियों में 6 एयरबैग शामिल किए गए हैं, जिसकी वजह से प्रोडक्शन कॉस्ट में इज़ाफा हुआ है। इसके चलते कीमतें बढ़ाई गई हैं।

नई कीमतें कितनी?

  • अर्टिगा की कीमत अब ₹8.97 लाख से ₹13.25 लाख के बीच है। यह गाड़ी फैमिली कार और टैक्सी के रूप में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है।

  • बलेनो की नई कीमत ₹6.70 लाख से ₹9.92 लाख के बीच तय की गई है। यह कंपनी की एक प्रीमियम हैचबैक गाड़ी है।

मारुति का दमदार पोर्टफोलियो

मारुति सुजुकी की रेंज में ऑल्टो से लेकर इन्विक्टो तक कई सेगमेंट की कारें शामिल हैं। कंपनी की अन्य प्रमुख गाड़ियां हैं – एस-प्रेसो, वैगन-आर, स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेजा, जिम्नी, ग्रैंड विटारा, और एक्सएल6।

भारतीय पैसेंजर कार मार्केट में कंपनी का लगभग 40% मार्केट शेयर है, जो किसी भी अन्य ऑटो कंपनी से कहीं ज्यादा है।

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन

दाम बढ़ने के ऐलान के साथ ही बुधवार को मारुति सुजुकी के शेयर बीएसई पर ₹30.65 की बढ़त के साथ ₹12,565.60 पर बंद हुए। यह कंपनी के 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹13,675.00 के काफी करीब है। कंपनी का कुल मार्केट कैप ₹3.95 लाख करोड़ से अधिक है।

Leave a Comment