पटना के पारस अस्पताल शूटआउट में पांच गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल से पकड़े गए आरोपी

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 3 weeks ago (9:21 AM)

पटना: बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार सुबह पारस अस्पताल में हुए सनसनीखेज शूटआउट मामले में पुलिस और एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में शामिल पांच आरोपियों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल सभी से वहीं पर पूछताछ की जा रही है और जल्द ही कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें पटना लाया जाएगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई 24 घंटे के भीतर की गई है।

एसटीएफ की तेज कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक, वारदात के बाद आरोपियों के बंगाल में छिपे होने की सूचना मिलने पर एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की टीम ने तत्काल फ्लाइट से रवाना होकर वहां दबिश दी। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई। अब तक जिन आरोपियों की पहचान हुई है, उनमें तौसीफ बादशाह, बलवंत, अभिषेक, मोनू सिंह, नीलेश, सूर्यमान और नीशू जैसे नाम शामिल हैं। कुल 10 शूटरों की भूमिका सामने आ रही है।

जेल में बंद शेरू का कनेक्शन
जांच में अब तक सामने आया है कि इस पूरे हत्याकांड की साजिश पश्चिम बंगाल की जेल में बंद गैंगस्टर शेरू सिंह ने रची थी। उसने पटना के फुलवारी शरीफ के रहने वाले तौसीफ बादशाह और अन्य शूटरों को सुपारी दी थी। बताया जाता है कि शेरू और मृतक चंदन मिश्रा पहले आपसी सहयोगी थे, लेकिन समय के साथ दोनों के बीच रिश्ते बिगड़ते गए और अब यह दुश्मनी में बदल गई।

पैरोल पर बाहर आया था चंदन मिश्रा
चंदन मिश्रा फिलहाल पटना की बेऊर जेल में बंद था लेकिन कुछ दिन पहले ही उसे इलाज के लिए पैरोल पर छोड़ा गया था। वह पारस अस्पताल में भर्ती था। गुरुवार सुबह दो बाइक पर सवार छह हमलावर अस्पताल पहुंचे। कुछ शूटर अस्पताल के भीतर गए और अचानक चंदन पर गोलियों की बौछार कर दी।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
हमले के बाद आरोपी बिना किसी डर के हथियार लहराते हुए बाइक पर फरार हो गए। इस पूरी घटना के कई वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं। अस्पताल के सीसीटीवी में भी आरोपियों को हथियार के साथ चंदन के कमरे में प्रवेश करते देखा गया।

Leave a Comment