भूख, करंट और तलाक का दबाव… कार के लिए मनीषा की जिंदगी छीन ली गई

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 3 weeks ago (5:55 PM)

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रठौड़ा गांव से एक और दिल दहला देने वाली दहेज से जुड़ी घटना सामने आई है, जिसने समाज को झकझोर कर रख दिया है। एक युवती ने अपने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका मनीषा के परिवार ने जो बातें सामने रखी हैं, वे किसी को भी अंदर तक हिला देने के लिए काफी हैं।

शादी के बाद बदली ससुराल की सूरत
मनीषा, जिसकी उम्र मात्र 24 साल थी, की शादी वर्ष 2023 में नोएडा के एनटीपीसी इलाके में रहने वाले कुंदन सिंह से हुई थी। शादी में लड़की के पिता ने अपनी सामर्थ्य से बढ़कर दहेज दिया—जिसमें एक बुलेट बाइक भी शामिल थी। लेकिन लड़की के ससुराल वालों को ये दहेज पर्याप्त नहीं लगा।

परिजनों के अनुसार, शादी में लगभग 20 लाख रुपये का खर्च हुआ था। इसके बावजूद मनीषा के पति कुंदन, उसके पिता और दोनों भाइयों की मांगें लगातार बढ़ती रहीं। उनका कहना था कि उन्हें एक कार भी चाहिए, वरना मनीषा को ससुराल में नहीं रखा जाएगा।

मारपीट, भूखा रखना और करंट देना
मनीषा के पिता तेजवीर सिंह, जो गाजियाबाद एमसीडी में कर्मचारी हैं, का आरोप है कि उनकी बेटी को ससुराल में कई दिनों तक खाना नहीं दिया गया। उस पर शारीरिक अत्याचार किए गए, यहां तक कि उसे बिजली का झटका देने की भी कोशिश की गई। मनीषा को एक बार गर्भपात का भी सामना करना पड़ा।

जबरन तलाक का दबाव और आत्महत्या
इस प्रताड़ना से परेशान होकर करीब एक साल पहले मनीषा अपने मायके आ गई थी। लेकिन ससुराल वाले लगातार उसे वापस आने और तलाक के कागजों पर दस्तखत करने के लिए दबाव बना रहे थे। 13 जुलाई को मनीषा का पति लगभग 40 लोगों को लेकर पंचायत के नाम पर उसके घर आया और तलाक के कागजों पर जबरन हस्ताक्षर करवाने की कोशिश की। उसी दिन के बाद मनीषा टूट चुकी थी।

मंगलवार शाम मनीषा ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। इस हादसे से उसके परिवार में कोहराम मच गया।

प्रेस नोट में लिखा दर्द
मरने से पहले मनीषा ने अपने हाथ-पैरों पर प्रेस नोट लिखकर अपने पति और ससुराल वालों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। उसके इस आखिरी बयान ने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है।

केस दर्ज, कार्रवाई की मांग
तेजवीर सिंह की तहरीर पर कुंदन सिंह, उसके पिता और दो भाइयों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच में जुट गई है। परिवार ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया है।

Leave a Comment