NCERT 2025-26: अकबर को सहिष्णु और क्रूर बताया | औरंगजेब पर मंदिर तोड़ने का ज़िक्र, जानें क्यों बदला पाठ्यक्रम

Photo of author

By Sunita Singh

🕒 Published 3 weeks ago (4:48 PM)

एनसीईआरटी (NCERT) ने आठवीं क्लास की सामाजिक विज्ञान की किताब बदलाव के साथ स्कूल पाठ्यक्रम में 2025-26 के लागू होने के लिए तैयार है । अब किताब में अकबर को केवल दयालु नहीं बल्कि क्रूरता और सहिष्णुता का संगम बताया गया है । दिल्ली सल्लतनत और मुगलकाल के इतिहास में बदलाव किया गया है । मुगल शासक औरंगजेब को मंदिर और गुरुद्वारे तोड़ने वाला दिखाया गया है ।

आखिर क्यों पाठ्यक्रम बदलना पड़ा

इस बदलाव को लेकर NCERT की तरफ से फिलहाल कोई जवाब या स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है कि आखिर क्या हुआ कि यह बदलाव करने पड़े । पाठ्यक्रम में बदलाव के बाद बवाल हो सकता है । इसको लेकर भी NCERT ने बढ़ी सफाई से एक तरकीब अपनाई है । NCERT ने एक विशेष NOTE लिखवा दिया है कि भूतकाल की घटनाओं के लिए वर्तमान में किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है ।

गत वर्ष भी बदला था कुछ पाठ्यक्रम

बता दें कि एनसीईआरटी (NCERT )ने पिछले साल भी किताबों में कुछ अहम बदलाव किए थे। पाठ्यक्रम में ‘राष्ट्रीय युद्ध स्मारक’ को शामिल किया गया था। वीर अब्दुल हमीद पर एक चैप्टर स्कूली किताबों में शामिल कर लिया गया था । अब्दुल हमीद भारतीय सेना की 4 ग्रेनेडियर के जवान (सीक्यूएमएच) थे ।

ऐसे ही देश और दुनिया की खबरों के लिए बने रहें हिंद्स्तान उदय के साथ । इस वेबसाइट पर आपको प्रतिदिन आपको आपके आस पास की खबरों से रूबरू कराते रहे ।

Leave a Comment