🕒 Published 3 weeks ago (4:46 PM)
Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में लगातार नए मोड़ सामने आ रहे हैं। मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी इस समय शिलॉन्ग की जेल में बंद है और केस की जांच कई दिशा में बढ़ रही है। शुक्रवार को इस मामले में दो अहम आरोपियों को शिलॉन्ग की अदालत से ज़मानत मिल गई। वहीं जेल से सोनम की एक अनोखी मांग ने पुलिस और परिवार दोनों को चौंका दिया है।
कौन हैं ज़मानत पर छूटे आरोपी?
जिन दो लोगों को ज़मानत मिली है, उनमें एक हैं लोकेंद्र सिंह तोमर, जिनके फ्लैट में हत्या के बाद सोनम ने शरण ली थी। दूसरे हैं बलबीर अहिरवार, जो उस बिल्डिंग का सुरक्षा गार्ड था। दोनों पर आरोप था कि इन्होंने सोनम को छिपाने में मदद की और सबूतों से छेड़छाड़ की। हालांकि अदालत ने कहा कि दोनों ने जांच में सहयोग किया है और उनके अपराध जमानती श्रेणी के हैं। इसके आधार पर उन्हें ज़मानत मिल गई।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इन दोनों की रिहाई के बाद केस की दिशा बदलेगी या सोनम की मुश्किलें और बढ़ेंगी।
सोनम की जेल से चौंकाने वाली मांग
इधर जेल में बंद सोनम रघुवंशी ने एक बेहद खास मांग की है। सूत्रों के मुताबिक, सोनम ने शिलॉन्ग जेल प्रशासन से कहा है कि वह सिर्फ अपने पिता और भाई गोविंद रघुवंशी से ही मिलना चाहती है। उसने अन्य किसी से मिलने से इनकार कर दिया है। इसके अलावा उसे जेल से हफ्ते में एक बार कॉल करने की अनुमति भी दी गई है और बताया जा रहा है कि अब तक वह तीन बार कॉल कर चुकी है।
लेकिन उसका भाई गोविंद रघुवंशी इस बात से इनकार करता है। उसका कहना है कि उन्हें अभी तक सोनम का कोई फोन नहीं आया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे खुद शिलॉन्ग जाकर सोनम से मिलना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने पुलिस को लिखित आवेदन भी दिया है, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है।
क्या है सोनम की रणनीति?
अब सवाल उठता है कि सोनम सिर्फ अपने पिता और भाई से ही क्यों मिलना चाहती है? क्या यह कोई भावनात्मक फैसला है या इसके पीछे कोई रणनीति है? फिलहाल जेल प्रशासन ने उसे सीसीटीवी निगरानी में रखा है और उसके हर कदम पर नजर रखी जा रही है।
मामले की अगली कड़ी?
दो आरोपियों को ज़मानत मिलने, सोनम की जेल से मांग और गोविंद रघुवंशी के बयानों से यह साफ है कि इस केस की परतें अब भी पूरी तरह खुली नहीं हैं। आने वाले दिनों में कोई बड़ा खुलासा हो सकता है या फिर केस और उलझ सकता है।
फिलहाल, जांच एजेंसियों की नजरें शिलॉन्ग जेल पर टिकी हैं, जहां एक संभावित पारिवारिक मुलाकात इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड की दिशा को पूरी तरह से बदल सकती है। क्या यह मुलाकात सोनम की मानसिक स्थिति को उजागर करेगी? या फिर कोई छिपी हुई सच्चाई सामने लाएगी? यह आने वाला वक्त बताएगा।