🕒 Published 3 weeks ago (11:12 AM)
सपोर्ट टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस वक्त इंग्लैंड में अपनी तेजतर्रार गेंदबाजी से जलवा बिखेर रहे हैं। लेकिन बल्ले से उनका प्रदर्शन एकदम विपरीत रहा है। मौजूदा टेस्ट सीरीज में बुमराह ने लगातार तीन पारियों में बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटकर ‘डक की हैट्रिक’ पूरी कर दी है।
तीन पारियों में लगातार ‘0’ – बुमराह की शर्मनाक हैट्रिक
इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में अब तक बुमराह ने तीन बार बल्लेबाजी की और हर बार उनका स्कोर ‘0’ रहा। यानी उन्होंने शून्य पर आउट होने की हैट्रिक लगा दी है। इससे पहले उन्होंने अपनी पिछली 7 पारियों में 6 बार बिना खाता खोले आउट होने का दुर्भाग्य झेला है।
सचिन और रोहित से आगे निकले बुमराह
लॉर्ड्स टेस्ट में 0 पर आउट होने के साथ ही जसप्रीत बुमराह के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 35 डक दर्ज हो चुके हैं। इस आंकड़े के साथ वे भारत के दिग्गज बल्लेबाजों – सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा (दोनों 34 बार डक पर आउट) को पीछे छोड़ चुके हैं। यह आंकड़ा निश्चित तौर पर चौंकाने वाला है।
भारत के लिए सबसे ज्यादा डक – बुमराह अब टॉप-5 में शामिल
इस सूची में अब बुमराह पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। कुंबले भी अपने करियर में 35 बार बिना खाता खोले आउट हुए थे।
भारत के लिए सबसे ज्यादा बार ‘0’ पर आउट होने वाले खिलाड़ी:
-
जहीर खान – 43 बार
-
इशांत शर्मा – 40 बार
-
विराट कोहली – 38 बार
-
हरभजन सिंह – 37 बार
-
अनिल कुंबले – 35 बार
-
जसप्रीत बुमराह – 35 बार
-
सचिन तेंदुलकर – 34 बार
-
रोहित शर्मा – 34 बार
दुनिया में सबसे ज्यादा बार ‘डक’ पर आउट होने का रिकॉर्ड
अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें, तो सभी फॉर्मेट मिलाकर श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन 59 बार डक पर आउट होकर इस शर्मनाक रिकॉर्ड में सबसे आगे हैं। उनके बाद वेस्टइंडीज के कोर्टनी वॉल्श और सनथ जयसूर्या ने 50 से ज्यादा बार यह ‘रिकॉर्ड’ बनाया है।