डेस्क। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर कड़ा रुख दिखाते हुए कनाडा से आयात होने वाले उत्पादों पर भारी शुल्क लगाने का ऐलान कर दिया है। ट्रंप ने कहा कि 1 अगस्त से कनाडा से आने वाले सामानों और सेवाओं पर 35% का टैरिफ लागू होगा।
यह जानकारी ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया चैनल पर प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को संबोधित एक पत्र के ज़रिए साझा की। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कनाडा की ओर से कोई जवाबी कार्रवाई की गई, तो यह टैरिफ दर और भी बढ़ाई जा सकती है।
ड्रग्स की तस्करी रोकने पर मिल सकती है छूट
अपने पत्र में ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि अगर कनाडा सरकार फेंटेनल जैसे ड्रग्स की तस्करी रोकने के लिए अमेरिका के साथ सहयोग करती है, तो टैरिफ में बदलाव संभव है। उन्होंने लिखा, “अगर आप फेंटेनल के प्रवाह को रोकने के लिए सहयोग करते हैं, तो हम इस पत्र में संशोधन पर विचार कर सकते हैं।”
लगातार आक्रामक हो रही है टैरिफ पॉलिसी
बीते कुछ दिनों में ट्रंप की व्यापार नीति और आक्रामक होती जा रही है। तांबे पर 50% शुल्क लगाने के बाद अब वे जापान, दक्षिण कोरिया जैसे सहयोगी देशों पर भी टैरिफ लगा चुके हैं। सोमवार से अब तक ट्रंप ने करीब 20 से ज्यादा देशों को टैरिफ संबंधित चेतावनी पत्र भेजे हैं।
इंटरव्यू में ट्रंप का खुलासा
गुरुवार को एनबीसी न्यूज को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि जिन देशों को अभी तक पत्र नहीं मिला है, उन्हें भी जल्दी ही कड़े टैरिफ का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा, “हर किसी को चिट्ठी भेजना जरूरी नहीं है। हम जो करना चाहते हैं, वही करेंगे – और बाकी देशों को कीमत चुकानी होगी, चाहे वह 15% हो या 20%।”
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

