नई दिल्ली। गुरुग्राम से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका 25 वर्षीय राधिका यादव राज्य स्तर की टेनिस खिलाड़ी थीं और हाल ही में उन्होंने अपनी टेनिस एकेडमी की शुरुआत की थी। ये वारदात गुरुवार सुबह गुरुग्राम के सुशांत लोक फेज-2 स्थित घर में हुई।
विषयसूची
राधिका की हत्या के पीछे की वजह
आरोपी पिता दीपक यादव ने पूछताछ में जो कारण बताया, वह चौंकाने वाला है। पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि गांव में लोग उसे ताने देते थे कि वह बेटी की कमाई खा रहा है। उसने कई बार राधिका से कहा कि वह एकेडमी बंद कर दे, लेकिन वह नहीं मानी। इसी बात से आहत होकर दीपक ने गोली चला दी।
उभरती हुई खिलाड़ी थी राधिका
राधिका यादव हरियाणा की उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी थीं। उन्होंने राज्य स्तर पर कई टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था और अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) की युगल खिलाड़ियों की रैंकिंग में उनका स्थान 113 था। कंधे में चोट लगने के बाद उन्होंने खेल से ब्रेक लेकर टेनिस एकेडमी खोली थी।
चाचा ने दर्ज कराई एफआईआर
इस मामले की एफआईआर राधिका के चाचा कुलदीप यादव ने दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि उनका परिवार एक ही मकान में अलग-अलग मंजिलों पर रहता है। गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनकर वह ऊपर की मंजिल पर पहुंचे तो राधिका रसोई में खून से लथपथ पड़ी थी और रिवॉल्वर ड्राइंग रूम में थी।
तीन गोलियां पीछे से मारी
पुलिस को दिए बयान में दीपक ने कहा कि उसने पीछे से राधिका की कमर पर तीन गोलियां चलाईं। घटना के वक्त घर में केवल दीपक, उसकी पत्नी मंजू और राधिका मौजूद थीं। दीपक के बेटे धीरज उस समय बाहर गए हुए थे।
मां ने कुछ भी कहने से इनकार किया
दीपक की पत्नी मंजू ने पुलिस को बयान देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें तेज बुखार था और वे कमरे में लेटी थीं। उन्होंने न तो गोलियों की आवाज सुनी और न ही उन्हें इस बारे में कुछ जानकारी है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मौके से लाइसेंसी रिवॉल्वर जब्त कर ली है, जिसमें पांच खोखे और एक जिंदा कारतूस मिला है। फोरेंसिक जांच के लिए हथियार को भेज दिया गया है। दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

