Home » Blogs » Salman Khan Spotted At Sangeeta Bijlani Birthday Party :एक्स गर्लफ्रेंड संगीता की बर्थडे पार्टी में पहुंचे सलमान

Salman Khan Spotted At Sangeeta Bijlani Birthday Party :एक्स गर्लफ्रेंड संगीता की बर्थडे पार्टी में पहुंचे सलमान

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हाल ही में अपनी खास दोस्त और पूर्व प्रेमिका संगीता बिजलानी के 65वें जन्मदिन की पार्टी में पहुंचे। इस खास मौके पर कई सेलेब्स नजर आए, लेकिन जिस शख्स की मौजूदगी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी, वो थे सलमान खान। ब्लैक टीशर्ट और डेनिम लुक में सलमान जैसे ही पार्टी स्थल पर पहुंचे, पैपराजी ने उन्हें कैप्चर करने की कोशिश की, लेकिन सलमान बिना किसी पोज दिए सीधे पार्टी में चले गए।

फैंस बोले – “बड़ा दिल वाला इंसान”

हालांकि, एक वीडियो ने सलमान का वो पक्ष दिखाया जो हर बार उनके चाहने वालों को और भी करीब ले आता है। वायरल हुए एक वीडियो में सलमान एक महिला की गोद में बैठे बच्चे को देखकर रुकते हैं, उसके साथ पोज देते हैं और हल्की बातचीत भी करते हैं। इस वीडियो को देखकर फैंस सोशल मीडिया पर दिल वाले इमोजी शेयर कर रहे हैं और सलमान को “बड़ा दिल वाला इंसान” कह रहे हैं।

सलमान और संगीता का रिश्ता: प्यार से दोस्ती तक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Being Human Club (@beinghumanclub)

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि संगीता बिजलानी और सलमान खान का रिश्ता 8 साल से ज्यादा चला था। एक वक्त तो शादी के कार्ड तक छप चुके थे, लेकिन ऐन वक्त पर रिश्ता टूट गया। खुद संगीता ने ‘इंडियन आइडल 15’ में इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि यह रिश्ता बहुत नजदीक था लेकिन उन्हें आखिरी वक्त पर धोखा मिला। एक मजाकिया बयान में संगीता ने यह भी बताया कि उनके एक्स उन्हें छोटे कपड़े पहनने से रोकते थे जिससे वे करियर की शुरुआत में दबाव महसूस करती थीं।

ब्रेकअप के बाद भी मजबूत दोस्ती

हालांकि, ब्रेकअप के बाद भी दोनों ने अपने रिश्ते को एक खूबसूरत दोस्ती में बदल दिया और आज भी एक-दूसरे के बेहद करीबी हैं। हाल ही में एक इवेंट में भी दोनों को साथ देखा गया था, जहां उनकी पुरानी केमिस्ट्री को फैंस ने खूब सराहा।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top