Education For All : दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नया कदम: अब मिलेगा अंग्रेजी में पढ़ाई का विकल्प

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 3 weeks ago (5:58 PM)

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने एक अहम निर्णय लेते हुए अपने सरकारी स्कूलों में अंग्रेज़ी माध्यम की पढ़ाई शुरू करने की घोषणा की है। यह कदम उन अभिभावकों की लगातार मांग के जवाब में उठाया गया है, जो चाहते हैं कि उनके बच्चों को भी प्राइवेट स्कूलों की तरह इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई का मौका मिले। इस फैसले से छात्रों को भविष्य में साइंस, टेक्नोलॉजी और वैश्विक करियर की ओर बेहतर तैयारी करने का अवसर मिलेगा।

रुचि और योग्यता के आधार पर होंगे दाखिले

इन इंग्लिश मीडियम सेक्शनों में दाखिले बच्चों की रुचि और योग्यता के अनुसार किए जाएंगे। सरकार का उद्देश्य यह है कि अंग्रेज़ी माध्यम में केवल वे छात्र नामांकित हों, जो इस पद्धति में पढ़ाई करने में सक्षम हों और जिनकी रुचि भी हो।

विशेष सामग्री और किताबों की व्यवस्था

अंग्रेज़ी माध्यम की पढ़ाई को प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए स्कूलों को विशेष रूप से तैयार की गई पाठ्यपुस्तकें और शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। यह सामग्री दिल्ली सरकार द्वारा स्वीकृत मानकों के आधार पर तैयार की जाएगी, जिससे बच्चों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

सरकारी पोर्टल्स पर होगी जानकारी की एंट्री, निरीक्षण भी जारी रहेंगे

नीति को सही ढंग से लागू करने के लिए स्कूलों को अपने रिकॉर्ड्स को अपडेट रखना होगा और सरकार के पोर्टल्स पर छात्रों की जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके साथ ही सरकारी अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी दिशा-निर्देशों का पालन हो रहा है।

Leave a Comment