Air India Crash: एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट उड्डयन मंत्रालय को सौंपी गई, AAIB कर रही है जांच

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 4 weeks ago (7:10 PM)

अहमदाबाद: अहमदाबाद में हुए भयावह विमान हादसे को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 को लेकर अपनी शुरुआती रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय और अन्य संबंधित एजेंसियों को सौंप दी है। यह रिपोर्ट अब तक हुई जांच के प्रारंभिक निष्कर्षों पर आधारित है।

एक यात्री ही बचा, बाकी सभी की मौत
यह विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रहा था, जिसमें कुल 241 यात्री सवार थे। दुर्भाग्यवश, विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें सवार केवल एक यात्री की जान बचाई जा सकी। बाकी यात्रियों की पहचान उनके परिजनों से लिए गए डीएनए सैंपल के आधार पर की गई।

कुल मृतकों की संख्या 297 हुई
इस विमान हादसे में केवल विमान में सवार लोग ही नहीं, बल्कि जमीन पर मौजूद कई अन्य लोग भी प्रभावित हुए, जिससे कुल मृतकों की संख्या 297 हो गई। इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे और इस हादसे में उनकी भी मृत्यु हो गई।

हादसे के बाद उच्चस्तरीय दौरे
घटना के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ितों और घायलों से भी मुलाकात की। इसके अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों से घटना की जानकारी ली।

AAIB कर रही विस्तृत जांच
इस पूरे मामले की जांच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो द्वारा की जा रही है। प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद अब विस्तृत तकनीकी और प्रशासनिक जांच की जा रही है, ताकि हादसे के पीछे के कारणों का पूरी तरह से पता लगाया जा सके।

एयरपोर्ट सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क
इस दर्दनाक हादसे के बाद देशभर के एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी के चलते सोमवार को सूरत एयरपोर्ट पर एक और घटना घटी, जब सूरत से जयपुर जा रही इंडिगो की फ्लाइट पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों ने विमान के लगेज सेक्शन पर धावा बोल दिया, जिससे बोर्डिंग में देरी हुई और यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।

Leave a Comment