🕒 Published 4 weeks ago (10:13 PM)
जींद/रोहतक: हरियाणा के जुलाना क्षेत्र में सोमवार रात एक भीषण गैंगवार की घटना सामने आई है, जिसमें ताबड़तोड़ फायरिंग में इनामी बदमाश ऋषिपाल की मौत हो गई, जबकि उसका साथी मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना उस समय हुई जब दोनों युवक बाइक पर सवार होकर जींद से रोहतक की ओर जा रहे थे।
रात के अंधेरे में गोलियों की गूंज
जानकारी के अनुसार, ऋषिपाल और मनीष बाइक से पोली गांव के पास पहुंचे ही थे कि वहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी। हमले में ऋषिपाल मौके पर ही गिर पड़ा, जबकि मनीष गोली लगने के बावजूद बाइक लेकर मौके से निकल गया। गंभीर रूप से घायल मनीष को पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पहले सड़क हादसा समझा, बाद में खुला फायरिंग का राज
जुलाना थाना प्रभारी रवींद्र ने बताया कि शुरुआत में पुलिस को सूचना मिली थी कि पोली गांव के पास सड़क दुर्घटना हुई है। लेकिन जब टीम मौके पर पहुंची तो खून और गोली के निशान देख मामला फायरिंग का निकला। इसके बाद पुलिस की टीम रोहतक पीजीआई पहुंची, जहां पता चला कि गोलीबारी में दो युवक घायल हुए थे, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है।
ऋषिपाल पर दर्ज थे 11 आपराधिक मामले
थाना प्रभारी ने आगे बताया कि मृतक ऋषिपाल के खिलाफ करीब 11 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज थे और वह हांसी पुलिस का वांछित अपराधी था। उस पर इनाम भी घोषित किया गया था। बताया गया कि उसने हिसार, हांसी और जींद क्षेत्र में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया था। कुछ समय पूर्व इक्क्स गांव के पास भी वह फायरिंग की घटना में शामिल था, जिसमें वह फरार चल रहा था।
हमलावरों की तलाश जारी
फायरिंग करने वाले हमलावरों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल मनीष के बयान दर्ज किए जाने बाकी हैं, जिसके बाद इस पूरे मामले में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।