Deepika Kakkar : दीपिका कक्कड़ की जिंदगी में आया बड़ा मोड़, सर्जरी के बाद मिली राहत, शोएब इब्राहिम ने दिया हेल्थ अपडेट

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 1 month ago (9:28 PM)

मुंबई। टीवी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी सेहत को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछले महीने उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर की जानकारी मिली थी, जिसके बाद उनका ऑपरेशन किया गया। अब सर्जरी के बाद उनकी हालत में सुधार है और वह धीरे-धीरे रिकवरी की ओर बढ़ रही हैं। उनके पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग में दीपिका की तबीयत और इलाज से जुड़ी कई अहम बातें साझा की हैं।

11 दिन अस्पताल में रहीं दीपिका

सर्जरी के बाद दीपिका को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में 11 दिन तक भर्ती रहना पड़ा। इलाज के बाद अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और वह घर पर हैं। इस दौरान शोएब और उनके परिवार ने दीपिका की अनुपस्थिति में बेटे रूहान की देखभाल की।

सर्जरी के बाद तस्वीर साझा कर दी थी जानकारी

दीपिका ने अस्पताल से ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट कर अपनी हेल्थ को लेकर जानकारी दी थी। अब हाल ही में उनका और शोएब का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने बताया कि दीपिका अब ट्यूमर से मुक्त हो चुकी हैं। दोनों ने डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ का आभार जताया जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ दिया।

अब भी जारी है इलाज, दर्द और डर कायम

दीपिका ने कहा कि ऑपरेशन के बाद उन्हें काफी राहत मिली है, लेकिन पूरी तरह स्वस्थ होने में अभी समय लगेगा। उन्होंने बताया कि ट्यूमर तो सफलतापूर्वक हटा दिया गया है लेकिन इलाज अभी भी चल रहा है ताकि कैंसर से पूरी तरह छुटकारा मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अब भी कभी-कभी दर्द और डर महसूस होता है, लेकिन वह धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं।

शोएब ने बताया रोबोटिक सर्जरी का अनुभव

शोएब इब्राहिम ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया कि दीपिका की सर्जरी रोबोटिक तकनीक से की गई थी। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने दीपिका के पुराने सी-सेक्शन कट को खोलकर ऑपरेशन किया और अंग निकाले गए। इस सर्जरी के बाद दीपिका के पेट पर पांच-छह गोलाकार टांके लगाए गए। रोबोटिक सर्जरी की वजह से दीपिका की रिकवरी जल्दी हो रही है।

परिवार संग मॉल विजिट, ननद के बेटे के लिए खरीदा गिफ्ट

दीपिका और शोएब को हाल ही में बेटे रूहान के साथ एक मॉल में देखा गया, जहां दोनों ने क्वालिटी टाइम बिताया। उन्होंने अपनी ननद सबा के बेटे हैदर के लिए भी एक गिफ्ट खरीदा जिसे बाद में उन्होंने घर जाकर दिया।

टीवी करियर की शुरुआत एयर होस्टेस से

दीपिका कक्कड़ ने अपने करियर की शुरुआत मुंबई में एयर होस्टेस के रूप में की थी। बाद में उन्होंने साल 2010 में ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ से टीवी डेब्यू किया। उन्हें असली पहचान ‘ससुराल सिमर का’ से मिली। इसी शो के दौरान उनकी मुलाकात शोएब इब्राहिम से हुई और फिर दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद दोनों ‘नच बलिए 8’ में भी एक साथ नजर आए।

दीपिका की यह जर्नी न सिर्फ एक स्ट्रॉन्ग वुमन की मिसाल है, बल्कि यह भी बताती है कि हिम्मत, परिवार और समय पर इलाज से हर मुश्किल से लड़ा जा सकता है।

Leave a Comment