Home » Blogs » Mann Ki Baat: PM मोदी का ‘मन की बात’, योग दिवस से इमरजेंसी तक, पीएम बोले- लोकतंत्र कुचला गया था, लेकिन देशवासियों ने जवाब दिया

Mann Ki Baat: PM मोदी का ‘मन की बात’, योग दिवस से इमरजेंसी तक, पीएम बोले- लोकतंत्र कुचला गया था, लेकिन देशवासियों ने जवाब दिया

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 123वें एपिसोड में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। इस बार के कार्यक्रम की शुरुआत पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से की, फिर उन्होंने आपातकाल (Emergency) के 50 साल पूरे होने पर लोकतंत्र की ताकत की बात कही। साथ ही कैलाश मानसरोवर यात्रा, अमरनाथ यात्रा, सामाजिक सुरक्षा और हेल्थ सेक्टर में भारत की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला।

योग दिवस पर भव्यता और भागीदारी

पीएम मोदी ने कहा कि इस बार का 21 जून का योग दिवस पहले से भी अधिक भव्य रहा। उन्होंने कहा,

“दुनिया भर के करोड़ों लोगों ने इस दिन योग किया। योग अब सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रहा, बल्कि ये वैश्विक चेतना का हिस्सा बन गया है। इस बार की थीम ‘Yoga for One Earth, One Health’ सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की दिशा है।”

प्रधानमंत्री ने हिमालय की चोटियों पर ITBP के जवानों से लेकर विशाखापत्तनम में तीन लाख लोगों द्वारा एक साथ योग करने, 2121 लोगों द्वारा भुजंगासन करने और दिव्यांगजनों की भागीदारी जैसे प्रेरणादायक उदाहरणों का उल्लेख किया।

इमरजेंसी का जिक्र: ‘जिसने लोकतंत्र कुचला, जनता ने उन्हें हरा दिया’

पीएम मोदी ने इमरजेंसी की 50वीं बरसी को याद करते हुए कहा,

“आपातकाल के दौरान देश में लोकतंत्र को कुचल दिया गया था। लाखों लोगों को जेल में डाल दिया गया। भारत की जनता ने इस दमन का जवाब दिया और लोकतंत्र को पुनर्स्थापित किया। देश ने उन लोगों को पराजित किया जिन्होंने आपातकाल थोपा था।”

उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे देश के इतिहास को जानें और लोकतंत्र की कीमत को समझें।

धार्मिक यात्राएं और सेवा का भाव

प्रधानमंत्री ने देशभर में जारी धार्मिक यात्राओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा,

“जब कोई तीर्थयात्रा पर निकलता है, तो मन में पहला भाव आता है, ‘चलो बुलावा आया है’। ये यात्राएं न केवल अध्यात्मिक जुड़ाव का माध्यम हैं, बल्कि सेवा के महाअनुष्ठान भी हैं।”

उन्होंने जगन्नाथ रथ यात्रा का जिक्र करते हुए इसे ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का प्रतीक बताया।

कैलाश मानसरोवर यात्रा और सावन की तैयारी

पीएम मोदी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के फिर से शुरू होने की जानकारी दी और बताया कि 3 जुलाई से पवित्र अमरनाथ यात्रा भी शुरू हो रही है। साथ ही सावन माह के आगमन की चर्चा करते हुए उन्होंने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।

भारत बना ट्रेकोमा मुक्त देश

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने अब ट्रेकोमा जैसी संक्रामक बीमारी से मुक्ति पा ली है। उन्होंने कहा कि

“यह सफलता उन करोड़ों लोगों की है जिन्होंने लगातार इस बीमारी से जंग लड़ी। स्वच्छ भारत मिशन और जल जीवन मिशन का इसमें बड़ा योगदान रहा है। WHO ने भी भारत की इस उपलब्धि की सराहना की है।”

सोशल प्रोटेक्शन में भारत बना अग्रणी देश

प्रधानमंत्री ने बताया कि ILO की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की 64% से ज्यादा आबादी किसी न किसी सोशल सिक्योरिटी स्कीम का लाभ उठा रही है।

“2015 तक जहां सिर्फ 25 करोड़ लोग योजनाओं से जुड़े थे, आज यह आंकड़ा 95 करोड़ को पार कर चुका है। यह सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में भारत की बड़ी छलांग है।”

अंत में, पीएम ने देशवासियों को किया संबोधित

कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री ने श्रद्धालुओं, स्वास्थ्यकर्मियों, और योग को अपनाने वाले सभी लोगों की सराहना की और आने वाले पवित्र अवसरों के लिए देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

“हमारे सामूहिक प्रयास ही भारत को आत्मनिर्भर और समृद्ध बना रहे हैं। योग, सेवा, अनुशासन और जनभागीदारी – यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।”

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top