🕒 Published 1 month ago (11:28 AM)
Pakistan Flood Tragedy: पाकिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि देश भर में बारिश और बाढ़ से अब तक 16 बच्चों सहित कुल 32 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा प्रभावित खैबर पख्तूनख्वा प्रांत है, जहां पिछले 36 घंटों में 19 लोगों की जान गई है।
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक परिवार के लिए पिकनिक की सैर एक दर्दनाक हादसे में बदल गई। स्वात नदी में अचानक आई तेज बाढ़ के कारण इस समूह के 9 सदस्यों की मौत हो गई। शुक्रवार को हुई इस हृदय विदारक घटना का एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि लोगों का एक समूह नदी के तेज बहाव में घिरा हुआ है, और एक-एक करके वे पानी में बहने लगते हैं। घटना के बाद राहत और बचाव कर्मियों ने तुरंत अभियान शुरू कर दिया है।
A Country where helicopter reaches to dry the Cricket ground in few minutes. Yet can’t reach in Several hours to save human lives. #Swat pic.twitter.com/vJAPDQnPJ6
— Aima Khan (@aima_kh) June 27, 2025
पाकिस्तान की रेस्क्यू सेवा 1122 के महानिदेशक शाह फहद ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि पांच अलग-अलग जगहों पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें बचाव टीम के 80 कर्मी तलाशी अभियान में हिस्सा ले रहे हैं। समूह के एक सदस्य ने बताया कि घटना के वक्त वे लोग नाश्ता कर रहे थे और बच्चे पानी में खेलने व सेल्फी लेने में व्यस्त थे, तभी अचानक बाढ़ का पानी आ गया।