Attack on Israel ईरान इजरायल संघर्ष विराम के बाद यमन के हूति विद्रोहियों ने दागी इजराइल पर मिसाइलें

Photo of author

By Sunita Singh

🕒 Published 1 month ago (5:41 PM)

नई दिल्ली,   शनिवार को यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा इजरायल पर मिसाइल हमला किया गया (Yemen’s Houthis launch missile attack on Israel) । इजरायली सेना ने जानकारी दी गई कि यमन की ओर से कई मिसाइलें दागी गईं, जिन्हें रोकने के लिए इजराइल एयर डिफेंस सिस्टम को तुरंत एक्टिव कर दिया गया। मिसाइल अलर्ट के चलते दक्षिणी इलाकों में सायरन बजने लगे और लोगों को सतर्क कर दिया गया। शनिवार के इस हमले में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

हूतियों और इजरायल के बीच तनातनी

हुतियों का यह हमला ऐसे समय पर हुआ है जब इजरायल और ईरान के बीच 12 दिनों तक चली जंग के बाद 24 जून को संघर्ष विराम (सीजफायर) हुआ था। हूती विद्रोहियों ने इससे पहले भी इजरायल पर कई बार हमले किए हैं। हाल ही में इजरायल द्वारा यमन के होदेइदा शहर पर किए गए हवाई हमले के जवाब में यह मिसाइल हमला किया गया है। हूतियों और इजरायल के बीच यह तनातनी गाजा युद्ध के बाद और भी ज्यादा बढ़ गई है।

गाजा युद्ध के बाद का परिप्रेक्ष्य

बता दें कि 2023 में गाजा में इजरायली हमलों के बाद हूती विद्रोहियों ने फिलिस्तीन के समर्थन में कई घोषणाएं कीं और तब से लगातार रेड सी (लाल सागर) में इजरायली जहाजों पर हमले कर रहे हैं। इसके अलावा इजरायली क्षेत्र में लगातार मिसाइलें भी दाग रहा है।

Leave a Comment